April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

स्वाला के समीप लोहाघाट डिपो की रोडवेज बस का ब्रेक फेल चालक की सूझबूझ से 28 लोगों की जान बची

चंपावत। चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में दोपहर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। लोहाघाट डिपो की रोडवेज बस यूके 07 पीए 28 12 का स्वाला के समीप कोट अमोड़ी के पास प्रेशर पाइप फटन ब्रेक फेल  हो गया जिससे बस में सवार 28 लोगों की जान खतरे में आ गई। जैसे ही बस में सवार यात्रियों को बस केबक फेल होन की सूचना मिली यात्रियों में हड़कंभ मच गया

चालक नारायण दत्त ने सूझबूझ का परिचय देते  बस को  खाई में जाने से बचा लियाा औ नाली मेंं टकरा दिया। जिससेेेेेेे बस वही रुक गई ।और एक बड़ी  दुर्घटना होने से टल गई। लोहाघाट डिपो की बस यूके 07 पीए 28 12 सवारी भरकर हल्द्वानी की तरफ जा रही थी।

लोहाघाट डिपो के एजीएम धीरज वर्मा ने बताया कि किसी भी यात्री को चोट नहीं पहुंची सभी यात्री सुरक्षित है और अपने गंतव्य को चले गए हैं। पीछे से आ रही दूसरी रोडवेज बस में यात्रियों को रवाना कर दिया। चालक से पूछने पर बताया गया कि बस का प्रेशर पाइप फट गया था।

शेयर करे