टनकपुर। टनकपुर जौलजीबी सड़क पर थाना तामली का सरकारी वाहन रणकोची मंदिर खेत के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया।जिसमें उपनिरीक्षक समेत चार पुलिस कार्मिक घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया है। बताया जा रहा है कि 12 और 13 सितंबर को आई आपदा के दौरान इस स्थान सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी । टनकपुर जौलजीबी पीआईयू विभाग ने इस स्थान पर चेतावनी से संबंधित ना तो बोर्ड लगाए थे और ना ही कोई सुरक्षा से संबंधित उपाय किए गए थे।
टनकपुर उप जिला चिकित्सालय में डॉ. जीतेन्द्र जोशी की टीम द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि टनकपुर जौलजीवी मार्ग पर थाना तामली का सरकारी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें उप निरीक्षक समेत चार कार्मिक तैनात थे। वहीं उन्होंने कहा कि वह घटना की सूचना पर जा रहे थे। क्षतिग्रस्त सड़क मे अचानक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन में सवार सभी कार्मिक को उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया है। डॉ. जीतेन्द्र जोशी ने बताया कि उप निरीक्षक भुवन चंद्र आर्य, हे.का. फरीद खान, ललित मोहन जोशी व मोहन सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
टनकपुर जौलजीबी पीआईयू के अधिशासी अभियंता आदर्श गोपाल ने बताया कि पुलिस के वाहन के गिरने की सूचना मिली है। एई और जेई को मौके में भेजा गया है । इस स्थान पर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। पूर्व में वाहन चलते थे ।
More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई