April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

चम्पावत जिले के पाटी में अवैध बंदूक के साथ एक गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज।

चम्पावत जिले के पाटी में अवैध बंदूक के साथ एक गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज।
-पुलिस ने चैकिंग अभियान के दौरान बरामद की सिंगल बैरल बंदूक।

एंकर-चंपावत जिले में पाटी पुलिस ने बिना लाइंसेंस की एक बंदूक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। पाटी के थानाध्यक्ष हरीश प्रसाद ने बताया कि ब्लॉक के रमक गांव में एक व्यक्ति के पास बिना लाइसेंस की बंदूक होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद रमक को जाने वाली रोड के पास चैकिंग अभियान चलाया गया था। इस दौरान नंदाबल्लभ (41) पुत्र जयदत्त के पास से 12 बोर की सिंगल बैरल अवैध बंदूक बरामद की गई। थानाध्यक्ष ने बताया नंदाबल्लभ ने यह बंदूक नानकमत्ता क्षेत्र से खरीदी गई थी। इस का प्रयोग वह जंगली जानवरों के शिकार के लिए करता था। आरोपी के खिलाफ 3/25 आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे १४ दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस टीम में विनोद कुटियाल, हरीश सिंह आदि मौजूद रहे।

शेयर करे