April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

लोहाघाट आरा मशीन के समीप स्कूटी और पिकअप वाहन की भिड़ंत दो महिला होमगार्ड घायल, एक हायर सेंटर रेफर

एनएच पर लोहाघाट पाटन के पास हुए हादसे में जख्मी एक जवान को जिला अस्पताल रेफर किया गया

 

चंपावत/लोहाघाट। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोहाघाट पाटन पुल और आरा मशीन क्षेत्र के नजदीक पिकअप जीप और स्कूटी की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में स्कूटी सवार दो महिला होमगार्ड जवान चोटिल हो गईं। दोनों महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद एक चोटिल महिला को हायर सेंटर जिला अस्पताल रेफर किया गया।

26 अक्टूबर की शाम होमगार्ड जवान पूजा कालाकोटी और अनीता ड्यूटी के बाद अपने घर पाटन की ओर जा रही थी। एनएच परं पाटन पुल के समीप स्कूटी एकाएक विपरीत दिशा से आ रही पिकअप जीप से भिड़ गई। दोनों जख्मी होमगार्ड जवानों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया। डॉ. बीना ने बताया कि पूजा के सिर और हाथ में काफी चोटें आई हैं। उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जबकि दूसरी घायल कर्मी अनीता को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। लोहाघाट थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि किसी भी पक्ष की तरफ कोई तहरीर नहीं दी गई है। घायलों को उप जिला जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भेजा गया है। शिकायत मिलने पर जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी।

शेयर करे