April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

लोहाघाट के पारस शर्मा ने एनडीए की परीक्षा पास की

लोहाघाट के पारस शर्मा NDA की परीक्षा की पास,  बनेंगे भारतीय सेना में ऑफिसर
लोहाघाट।

लोहाघाट के रहने वाले पारस शर्मा हाल निवास सेरीगैर लोहाघाट ने संघ लेकर संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित होने वाली एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भारतीय सेना द्वारा आयोजित सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की परीक्षा को भी पास करने के बाद भारतीय सेवा में ऑफिसर बनेंगे।  पारस शर्मा इसी साल ऑकलैंड पब्लिक स्कूल से 12th पास हुए है और वर्तमान में लोहाघाट महाविद्यालय में bsc प्रथम वर्ष के छात्र हैं इनके पिताजी पूर्व सैनिक और माताजी टीचर हैं । उनकी सफलता पर पूर्व विधायक पूरन फर्त्याल, आनंद अधिकारी, गोविंद वर्मा, प्रकाश राय , एलएम कुंवर, राजू गड़कोटी आदि ने शुभकामनाएं दी।

शेयर करे