April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विनोद बड़ेला ने शीघ्र छात्र संघ चुनाव घोषित करने की मांग की, कहा उच्च शिक्षा मंत्री रिमोट से चलाना चाहते हैं उत्तराखंड के कॉलेज

चंपावत। यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विनोद बड़ेला ने छात्र संघ चुनाव की तिथि शीघ्र घोषित करने की मांग की । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत उत्तराखंड के सभी कॉलेजों को अपने रिमोट कंट्रोल सिस्टम से चला रहे हैं ।जिससे उच्च शिक्षा व्यवस्था और पहाड़ की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं खत्म होती जा रही हैं।

भाजपा सरकार छात्र विरोधी और युवा विरोधी है डबल इंजन सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है । उन्होंने छात्र नेताओं से अपील करते हुए कहा कि। जब तक ये सरकार चुनाव की तिथि घोषित नहीं करती सभी छात्र नेता अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करें। उन्होंने कहा कि
सरकार नगर निकाय चुनाव व कोई भी कार्य सही समय पर कराने में असफल रही है गुड गवर्नेंस का नारा देने वाली सरकार हर मोर्चे में विफल रही है। जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली धामी सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी हुए है जनता सब जानती हैं आम जनता का सरकार से विश्वास उठ चुका है न्यायपालिका ही एक मात्र उपचार का तंत्र बचा हुआ है।

शेयर करे