-पुरस्कार वितरण के साथ चार दिवसीय महोत्सव का समापन
लोहाघाट । गुमदेश क्षेत्र के किमतोली खालगढा में चार दिवसीय सीमा क्षेत्रीय दीप महोत्सव का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया है। महोत्सव की चौथी और अंतिम सांस्कृतिक संध्या में बेबी प्रियंका ने अपना जादू बिखेरा। स्टार नाइट और स्कूली बच्चों के कार्यक्रमों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ पूर्व भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल और व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया ने किया। विशिष्ट अतिथि कीर्ति बगौली, विवेक ओली, टीका खर्कवाल रहे। कलाकार कैलाश कुमार ने- देवी दुधाधारी मैय्या दैणि है जाए…, स्तुति के साथ कार्यक्रमों का श्रीगणेश किया। कलाकार बेबी प्रियंका ने- घम, घमाघम हुड़को बजालो मेरो सेरुवा प्रधान…, की मनमोहक प्रस्तुति दी। गुरुकुलम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने नशे के विरुद्ध नाटक एवं कुमाऊंनी, गढ़वाली, पंजाबी गीतों की प्रस्तुति देकर समां बांधा। महोत्सव समिति अध्यक्ष सरिता अधिकारी ने अतिथियों का स्वागत किया। विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान माधो सिंह अधिकारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद समंत,मोहित पांडेय, मदन कलौनी, हयात सिंह बोरा, चांद सिंह बोहरा, पुष्कर सिंह बोरा, भुवन चंद्र पांडेय, लक्ष्मीदत्त भट्ट, लक्की सिंह, अंकित अधिकारी, विनोद सिंह, टीका सिंह, डुंगर प्रथोली आदि मौजूद रहे।
चंपावत के लक्ष्मण सिंह के नाम खुली स्कूटी
खालगढा महोत्सव में ईनामी कूपन लक्की ड्रा के परिणाम घोषित किए गए। प्रथम पुरस्कार के रूप में स्कूटी चंपावत के लक्ष्मण सिंह बोहरा के नाम खुली। भूमिधर बाबा के नाम एलईडी, हर्ष गोस्वामी के नाम टीवी तथा दिनेश नाथ के नाम मिक्सी खुली।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे