चंपावत।
चंपावत में नियम कानून सिर्फ आम जनता के लिए हैं । आज बुधवार को दोपहर में तिवारी होटल रेस्टोरेंट के आगे खड़ी वीआईपी गाड़ी से कई देर तक जाम लगा । यातायात ड्यूटी में तैनात होमगार्ड की महिला जवान और ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे सिपाही को जाम खुलवाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। यह गाड़ी भाजपा के दर्जा मंत्री की बताई जा रही है। इसके स्थान पर अगर किसी आम आदमी की गाड़ी खड़ी होती तो पुलिस जरूर गाड़ी का चालान करती। आजकल तो पुलिस इंटरसेप्टर वाहन से चालान कर घर भेज रही है। लेकिन यह भी सर्फ है आम जनता के लिए है। किसी सत्ता पक्ष या वीआईपी पर पुलिस मेहरबान है।
सत्ता पक्ष के दर्जा मंत्री की गाड़ी होने के कारण पुलिस भी कुछ नहीं कर सकी । टैक्सी नंबर गाड़ी में बड़े-बड़े अक्षरों में भारत सरकार लिखा हुआ था।
वहीं कोतवाल चंपावत विक्रम सिंह नेगी को वीआईपी गाड़ी से लगे जाम के बारे में बताया गया तो उन्होंने टीआई को भेजते हैं करके पल्ला झाड़ लिया।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे