April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

मंच अस्पताल में इलाज मिलता तो शायद बच जाती दो जानें, कारी टिप्पर दुर्घटना में चालक सहित दो की मौत, चार घायल

खाई में गिरा टिप्पर चालक सहित दो की मौत, चार घायल
-मंगलवार की देर शाम तल्लादेश के कारी के पास हुआ हादसा
-घायलों का जिला अस्पताल चंपावत में चल रहा उपचार, एक की हालत गंभीर

चम्पावत : नेपाल सीमा से लगे तल्लादेश के कारी में मजदूरों को ला रहा टिप्पर संख्या uk 05 -0521 मंगलवार की देर शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गया और 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार अन्य मजदूर घायल हो गए। सभी घायलों को रात 10 बजे बाद चम्पावत जिला अस्पताल लाया गया। एक मजदूर को गंभीर चोट आई है। जिसे हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।
मंच के नायब तहसीलदार शंकर सिंह बंग्याल ने बताया कि तल्लादेश में सड़क निर्माण सामग्री ढोने के काम मेें लगा टिप्पर मंगलवार की शाम तामली से सिमिया जा रहा था। 7:45 बजे करीब कारी नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गया। घटना की सूचना मिलते ही तामली थाने की पुलिस टीम और स्थानीय लोगों ने घायलों को खाई से निकालकर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंच पहुंचाया। जहां एक भी स्टाफ नहीं मला तरकुली में तैनात

सीएचओ ममता मनराल ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल भेज दिया। लेकिन चालक रतन सिंह उर्फ दीपू (38) निवासी पिथौरागढ़ तथा जीवन लाल (43) पुत्र वीरेंद्र प्रसाद निवासी डुंगरी रावल पिथौरागढ़ की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। अस्पताल पहुंचनेेे मेंही 2 घंटे लगे।

जिलााअस्पताल पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्यय सुविधाओं को लेकर खूब हंगामा काटा। तामली के पूर्व ग्राम प्रधान विपिन जोशी ने कहा की सीमांत की जनता को राम भरोसे छोड़़ दिया गया है। यहां के अस्पतालों गरीब जनताको इलाज नहीं मिलता। मंच अस्पताल मेंं अगर समय में इलाज मिलता तो दो लोगों की जान बच सकती थी।

मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. प्रदीप सिंह बिष्ट ने बताया कि घायल नवीन (35) पुत्र बलदेव भट्ट, निवासी बांकू चम्पावत को मामूली चोट आई है। रमेश राम (50) पुत्र देव राम, निवासी गुरना ग्यारहदेवी पिथौरागढ़ के पांव में चोट है जबकि सुनील कुमार (42) पुत्र दीवानी राम, निवासी डुंगरी रावल पिथौरागढ़ को मामूली चोट आई है इन तीनों की हालत खतरे से बाहर है। प्रकाश सिंह(29 ) निवासी नाचनी पिथौरागढ़ की गंभीर हालात देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है फिलहाल सभी का उपचार जिला अस्पताल में ही चल रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीएम सौरभ असवाल, नायब तहसीलदार शंकर सिंह बनग्याल, कोतवाल प्रताप सिंह नेगी सहित कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे। सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने अस्पताल प्रशासन को घायलों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना में मृत लोगों के प्रति शोक जताया है। भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कलखुडिय़ा,मंडल अध्यक्ष कैलाश बोहरा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद सामंत, सामाजिक कार्यकर्ता विपिन जोशी ने घायलों का हाल चाल जाना।
मंच हेल्थ वेलनेस सेंटर में नहीं मिला उपचार
समय पर उपचार मिलता तो बच सकती थी दो जानें
घायलों को अगर समय पर उपचार मिलता तो दो जानें बचाई जा सकती थी । मंच अस्पताल में एक भी डॉक्टर,स्टाफ मौजूद नहीं था। तरकुली की सीएचओ ममता जो अस्पताल परिसर में सरकारी भवन में रहती है उन्होंने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। बाद में 40 किलोमीटर दूर जिला अस्उपता एम्बुलेंस से लाया गया जिसमें 2 घंटे का समय लगा। ग्रामीणों ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टर और अन्य कर्मचारी मौजूद होते तो शायद दो लोगों की जान बच सकती थी।

सीएमओ का नहीं उठा फोन

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही मंच अस्पताल तक ही सीमित नहीं थी आज बुधवार को मंच अस्पताल को लेकर कई बार सीएमओ देवेश चौहान को फोन किया गया लेकिन  उनका फोन नहीं उठा

फोटो:सीएमपीटी-5
टिप्पर हादसे में जिला अस्पताल में भर्ती घायल

शेयर करे