चंपावत नगर में कल मंगलवार से दो मल्टी स्टोरी पार्किंग के साथ तीन अन्य छोटी पार्किंग का शुभारंभ होने जा रहा है। जिससे चंपावत नगर के अंतर्गत अब जाम की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है। भैरवां में बने मल्टी स्टोरी पार्किंग और पर्यटन विभाग के समीप बने मल्टी स्टोरी पार्किंग में 80 – 80 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था है। साथी खटकाना पुल पार्किंग में 20 वाहन पोस्ट ऑफिस के पास बने पार्किंग में 20 वाहन और टीआरसी के समीप बनी पार्किंग में पांच वाहन की पार्किंग क्षमता है।
नगर पालिका के ईओ एके वर्मा ने बताया कि नगर पालिका के माध्यम से सभी पार्किंग की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो गई है । चंपावत नगर में जाम और पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी। ठेकेदार मंगलवार से पार्किंग का संचालन शुरू करेगा।
चंपावत नगर में मंगलवार से दो मल्टी स्टोरी पार्किंग के साथ 3 अन्य पार्किंग का होगा शुभारंभ, जाम की समस्या से मिलेगी निजात

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे