April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

लोहाघाट में एनएच के बंद होने पर भड़के व्यापारी जिला प्रशासन और एनएच के खिलाफ की नारेबाजी

लोहाघाट। लोहाघाट के व्यापारियों ने लोहाघाट-टनकपुर मार्ग बंद होने पर एनएच और प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एनएच और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की।
गुरुवार को व्यापारी शैलेन्द्र राय के नेतृत्व में व्यापारियों ने एनएच के खिलाफ प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने कहा कि एनएच को बंद हुए 13 दिन हो गए हैं। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन आने वाला है। दुकानदारों का माल टनकपुर में डंप है। ऐसे में उनका व्यापार पूरी तरह चौपट हो गया है। उन्होंने कहा कि अगर वह अपना सामान हल्द्वानी से मंगवाते हैं तो ट्रांसपोर्ट का खर्चा ज्यादा हो रहा है। व्यापारियों ने कहा कि सीएम की विधानसभा की महत्वपूर्ण सड़क के यह हाल हैं तो अन्य जगहों की सड़कों के हाल क्या होंगे। व्यापारियों ने कहा कि एनएच के मामले में जनप्रतिधियों की जुबान भी बंद हो गई है। इधर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीश जुकरिया ने कहा कि एनएच के बंद होने से व्यापारियों को लाखों का नुकसान हुआ है। प्रशासन को इस पर जल्द पहल करनी चाहिए। इस मौके पर आशु वर्मा, कमल महराना, केसर सिद्दकी,अमित शर्मा, असद, मनोज भट्ट, जगदीश गोरखा, राजू पुजारी,किरन वर्मा, प्रशांत वर्मा, रमेश बिष्ट, सोनू, सतीश गड़कोटी, मनीष रस्तोगी,नवीन जोशी आदि मौजूद रहे।

फोटो परिचय। लोहाघाट में गुरुवार को व्यापारियों ने एनएच के खिलाफ प्रदर्शन किया।

शेयर करे