April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

टनकपुर चंपावत एनएच बनलेख के पास भीषण हादसा मलबे में अल्टो कार और कैंटर बहा घायलों को इलाज के लिए डीएच लाया गया

Featured Video Play Icon

चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय महामार्ग 9 में मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे करीब बनलेख के पास पहाड़ी से आए मलबे और पानी में एनएच में चल रहे कैंटर वाहन Uk05ca 0913 और अल्टो कार नाले में समा गए जिसमें अल्टो कार में सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहाड़ी से तेज बहाव में मलबे के साथ पानी आया ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे कि पहाड़ी में बादल फट गया है और अपने सामने आए सब चीज को तहस-नहस करते हुए बहा ले गया।

शेयर करे