चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय महामार्ग 9 में मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे करीब बनलेख के पास पहाड़ी से आए मलबे और पानी में एनएच में चल रहे कैंटर वाहन Uk05ca 0913 और अल्टो कार नाले में समा गए जिसमें अल्टो कार में सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहाड़ी से तेज बहाव में मलबे के साथ पानी आया ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे कि पहाड़ी में बादल फट गया है और अपने सामने आए सब चीज को तहस-नहस करते हुए बहा ले गया।
टनकपुर चंपावत एनएच बनलेख के पास भीषण हादसा मलबे में अल्टो कार और कैंटर बहा घायलों को इलाज के लिए डीएच लाया गया

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे