April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी बाराकोट के शिक्षक को मिली जमानत

बाराकोट विकासखंड क्षेत्र के एक स्कूल का प्रकरण

चंपावत/बाराकोट । नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी  शिक्षक की जमानत अर्जी को अदालत ने मंजूर कर लिया है। आरोपी शिक्षक के अधिवक्ता यतीश जोशी की प्रभावी पैरवी से शिक्षक को 22 सितंबर को जमानत मिल गई। POCSO अदालत ने तमाम तथ्यों के परीक्षण और अधिवक्ता की दलील के आधार पर शिक्षक अर्जुन सिंह को जमानत दे दी।

बाराकोट विकासखंड क्षेत्र के एक स्कूल के शिक्षक अर्जुन सिंह पर एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा था। लोहाघाट के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि पीडिता के परिजन की शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ लोहाघाट थाने में 21 सितंबर को POCSO अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने आज 22 सितंबर को आरोपी शिक्षक को अदालत में पेश किया। अधिवक्ता यतीश जोशी ने बताया कि POCSO कोर्ट ने आरोपी शिक्षक अर्जुन सिंह को जमानत दे दी।

फोटो …एडवोकेट यतीश जोशी…

शेयर करे