चंपावत। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर पीजी कॉलेज चंपावत में शुक्रवार को एसएसजे विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट की अध्यक्षता आयाजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी और विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख रेखा देवी जयेष्ठ प्रमुख मोनिका बोहरा ने किया । उन्होंने कहा कि चंपावत परिसर नित्य नये आयाम स्थापित कर रहा है। कैंपस बनने से भविष्य में क्षेत्र के युवाओं को बड़ा लाभ मिलेगा। उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए उन्हें बाहरी जिलों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सरिता बोहरा, भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, भाजयुमो अध्यक्ष गौरव पांडे, पारस महर, मनीष महर, सनी वर्मा को विद्यालय प्रबंधन ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। प्राध्यापक डॉ बीपी ओली ने कॉलेज की आख्या पढ़ते हुए कॉलेज को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी का धन्यवाद दिया। संचालन डॉक्टर रवि जोशी ने किया।
गायिका माया उपाध्याय ने कार्यक्रम में झूलाघाट शेरदा को होटल. हाय काकड़ी झिले मा नूण पिसो सिले मा आदि गीत गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान परिसर की छात्राओं ने नेपाली, गढ़वाली. कुमाऊंनी आदि नृत्य प्रस्तुत किए। यहां छात्रसंघ अध्यक्ष मुकेश महर, डॉ. हनुमंत ओली, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुंदर बोहरा, विकास चौधरी, संदीप रावत, आयुष महर, यशराज पटवा, दीपक भट्ट, मोहन भट्टसंजय महर ने कार्यक्रम में मौजूद रहे ।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे