पिपलाटी में 3 नहीं खुल स्कूल शिक्षक नदारद
…. ग्रामीणों ने खंड शिक्षा अधिकारी को की शिकायत
चंपावत। पाटी ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पिपलाटी में दो दिनों से ताला लटका हुआ है। अभिभावकों ने इसकी सूचना खंड शिक्षा अधिकारी और सीआरसी प्रभारी को दी । आज शुक्रवार को भी विद्यालय बंद था सीआरसी प्रभारी द्वारा चाबी मंगवाकर विद्यालय खोला गया। बताया जा रहा है कि विद्यालय में दो शिक्षक तैनात हैं एक शिक्षक प्रशिक्षण में गए हुए हैं तथा दूसरे शिक्षक नदारद हैं ।विद्यालय में तैनात अध्यापक गंगा प्रसाद का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं उनका कहना है कि यह शिक्षक हमेशा गायब रहते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय में पूर्व में 19 छात्र संख्या थी जो घटकार 11 हो चुकी है। ग्राम प्रधान होली पिपलाटी हेमलता बोहरा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शिक्षक गंगा प्रसाद को शीघ्र स्थानांतरित नहीं किया गया तो क्षेत्र के लोग विद्यालय में अपने पाल्यो को नहीं भेजेंगे।
वहीं खंड शिक्षा अधिकारी भारत जोशी ने बताया कि शिक्षक के अनुपस्थित होने की शिकायत प्राप्त हुई है। अभी वह देहरादून में प्रशिक्षण में गए हुए हैं । शिक्षक से जवाब मांगा जाएगा और जांच की जाएगी।
पिपलाटी में नहीं खुल रहा है स्कूल, शिक्षक नदारद

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे