आपदा में लापता व्यक्ति को खोजने तल्लादेश के रमैला गागरी पहुंची एसडीआरएफ की टीम
…. 13 सितंबर से गुमशुदा है व्यक्ति
चंपावत। मूसलाधार बारिश की वजह से आई आपदा में रमैला गागरी तोक निवासी 52 वर्षीय गुमशुदा व्यक्ति को 7 दिन बाद एसडीआरएफ की टीम खोजने के लिए पहुंची लेकिन कई घंटे की कड़ी में मशक्कत के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं लग पाया।
जानकारी के अनुसार चंद्र सिंह पुत्र दान सिंह 52 वर्ष 13 सितंबर को मूसलाधार बारिश में घर से निकले थे लेकिन तब से नहीं मिले । शुरू में लोगों ने कहीं रिश्तेदारी में जाने का अंदेशा जताया । लेकिन जब लंबा समय बीत गया तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी। गुमशुदा चंद्र सिंह को खोजने के लिए एसडीआरएफ की टीम आज गागरी पहुंची जहां ग्रामीणों की मदद से गाढ़ गधेरो में रेस्क्यू अभियान चलाया। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी गुमशुदा चंद्र सिंह का पता नहीं चल पाया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश बोहरा ने बताया कि चंद्र सिंह 13 सितंबर से गुमशुदा हैं। आज एसडीआरएफ की मदद से उन्हें खोजने का प्रयास किया लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। उन्हें खोजने वालों में पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल रावत, महेश जोशी, रमेश सिंह ,यादव सिंह, सोबन सिंह,बहादुर सिंह,देव सिंह,प्रेम सिंह शामिल रहे।
आपदा में लापता व्यक्ति को खोजने तल्लादेश के रमैला गागरी पहुंची एसडीआरएफ की टीम

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे