April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

कबड्डी फाइनल मैच में अल्मोड़ा ने भिक्यासेंण को 14 पॉइंट से हराया 

चंपावत। लोहाघाट।

स्वामी विवेकानन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट चंपावत में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन  किया जा रहा है।
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के अन्तर्गत महाविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया।

दो दिवसीय अंतरमहाविद्यालय  कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि  गोविन्द वर्मा, निवर्तमान अध्यक्ष, लोहघाट नगरपालिका, विशिष्ट अतिथि श्री लियाक़त अली ख़ान, क्रीड़ा अधिकारी, अध्यक्षता डॉ. संगीता गुप्ता, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. अर्चना त्रिपाठी , संचालन- डॉ. कमलेश शक्टा, एवं डॉ. किशोर जोशी द्वारा किया गया।

पहला सेमीफ़ाइनल – बागेश्वर व भिक्यासेण के बीच lबागेश्वर- 34, भिक्यासेन- 36, भिक्यासेण जीता पॉइंट -02, दुसरा सेमीफ़ाइनल – लोहघाट व अल्मोड़ा, लोहघाट-16, अल्मोड़ा-54, अल्मोड़ा -38 पॉइंट से जीता।

फाइनल मैच -अल्मोड़ा-41 व भिक्यासेण- 27-
अल्मोड़ा की टीम 14 पॉइंट से जीती।

बाहर से आये टीम मैनेजर एवं निर्णायक मंडल- गणेश धपोला, राजेंद्र सिंह नेगी, मनमोहन बसेड़ा, प्रदीप जोशी, चंद्रा पाण्डे, दीवान सिंह पुजारी, डॉ. अर्जुन सिंह जगेड़ा, डॉ. अशोक कुमार, भूपेन्द्र सिंह बिष्ट, डॉ. दयाकृष्ण, डॉ. साजिद हुसैन, डॉ. रुचिर जोशी महाविद्यालय स्तर पर गठित विभिन्न समितियों में स्वागत समिति-प्रो. अपराजिता, डॉ. लता कैड़ा, डॉ. बी.पी. ओली, डॉ. रेखा जोशी, ऋतिक ढेक ने प्रतियोगिता को संपन्न कराने में मदद की।पंजीकरण समिति में  डॉ. प्रकाश लखेडा, डॉ. स्वाति बिष्ट,  आर.सी. भट्ट रहे । अनुशासन समिति में डॉ. बी.पी. ओली, डॉ. के. सी. जोशी, डॉ. अभिषेक पंत, डॉ. एम. के. त्रिपाठी, डॉ. ए.के. द्विवेदी,  प्रकाश ढेक रहे। जल पान समिति- डॉ. रवि सनवाल, डॉ. सीमा नेगी, डॉ. सोनली कार्तिक,  राहुल सामंत,  सुनील राय रहे।आवास व्यवस्था समिति- डॉ. कमलेश शक्टा,डॉ. रवि सनवाल, डॉ. रुचिर जोशी, डॉ. दिनेश राम, डॉ. सुनील कुमार,  अतुल अधिकारी रहे। निमंत्रण पत्र लेखन एवं प्रेषण समिति- डॉ. दिनेश राम, डॉ. उपेन्द्र चौहान रहे। मंच संचालन – डॉ. कमलेश सक्टा चिकित्सा- डॉ. ममता गंगवार रहे।

शेयर करे