चंपावत। लोहाघाट क्षेत्र से 21 वर्षीय लड़की को बहला फुसलाकर तथा स्कूटी चोरी करने वाले अभियुक्त को वृन्दावन, उत्तर प्रदेश से किया गया गिरफ्तार, गुमशुदा लड़की तथा स्कूटी को किया गया बरामद।
लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत 21 वर्षीय लड़की घर से बिना बताये कही चली गयी थी । लड़की के परिजनों द्वारा काफी ढूढखोज करने के उपरान्त भी जब उसका कही पता नही चला तो परिजनो द्वारा थाना लोहाघाट में उसकी सूचना दर्ज की गयी । जिस सम्बन्ध मे थाना धारा 140(3) पंजीकृत कर विवेचना की गयी
लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत अमित जोशी पुत्र भैरव दत्त जोशी, निवासी गैस गोदाम रोड लोहाघाट द्वारा सूचना दी गयी कि अज्ञात व्यक्ति उसकी स्कूटी संख्या UK06AY-1225 को चोरी किया गया है। लोहाघाट थाने में धारा 305(a) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
दोनो घटनाओ में संलिप्त अभियुक्त आसीफ खान पुत्र सुल्तान खान, उम्र 34 वर्ष, निवासी मौहल्ला सुल्तानपुरी, किरारी सुलेमाननगर, उत्तर पश्चिम दिल्ली को वृन्दावन, उत्तर प्रदेश में होना प्रकाश में आने पर लोहाघाट पुलिस व एसओजी टीम द्वारा अभियुक्त तथा गुमशुदा लडकी कों वृन्दावन मथुरा से बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके बैग से एक दोपहिया वाहन की चाबी, आधार कार्ड तथा ड्राईविग लाइसेन्स जिसमें उसका नाम पता अंकित था । दोपहिया वाहन की चाबी के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अभियुक्त उपरोक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा एक स्कूटी संख्या UK06AY-1225 को लोहाघाट गैस गोदाम क्षेत्र से चोरी किया गया था जिसे उसके द्वारा खूना बोरा रोडवेज स्टैण्ड के पास झाडियो में छुपा दिया था । अभियुक्त की निशादेही पर उक्त स्कूटी को खूनाबोरा, लोहाघाट से बरामद किया गया। अभियुक्त को बाद गिरफ्तारी न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।
पूछताछ में गुमशुदा लडकी द्वारा बताया गया कि अभियुक्त अपना सही नाम पता छुपाकर, शादी का झूठा प्रलोभन देकर तथा बहला फुसला कर गुमशुदा को अपने साथ वृंदावन, मथुरा ले गया । पुलिस टीम द्वारा जब अभियुक्त के बैग की तलाशी ली गयी तो बैग से बरामद दस्तावेजों के आधार पर गुमशुदा को उसके सही नाम पता के सम्बन्ध में जानकारी हुई। अभियुक्त ने अपने हाथ में धार्मिक चिह्न भी गुदवा रखे थे । जिससे छात्रा उसके झांसी में आ गई।
More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई