इंडियन आइडल। क्या TRP के लिए पवनदीप राजन का इस्तेमाल किया गया.. अब शो से निकालने की तैयारी?
पवनदीप के अरुणिता संग रोमांटिक डूएट ने सीजन 12 को ब्लॉकबस्टर बना दिया. पवनदीप शो के ट्रेंडिंग स्टार हैं जिनकी वजह से सीजन 12 को बड़ी सफलत मिली है. ऐसे में ये सवाल भी जहन में आता है कि क्या मेकर्स ने टीआरपी के लिए पवनदीप का इस्तेमाल किया है.
सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 अपने ओवर ड्रामेटिक कंटेंट की वजह से विवादों में है. साफ मालूम पड़ता है कि सीजन 12 में मेकर्स ने टीआरपी के लिए शो में जबरन फेक एंगल क्रिएट किए हैं. हालांकि इस बात में भी कोई दोराय नहीं कि शो को जबरदस्त लाइमलाइट मिल रही है. निगेटिव ही सही लेकिन इंडियन आइडल 12 को लेकर पब्लिक में चर्चा तो हो ही रही है.
सीजन 12 में जो कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा हाईलाइट में रहा वो हैं उत्तराखंड के पवनदीप राजन. जिस दिन से वे सिंगिंग शो का हिस्सा बने फैंस और जजेज के फेवरेट बने हुए हैं. शो में उनका फीमेल कंटेस्टेंट अरुणिता कंजीलाल संग लव ट्रैक दिखाया जा रहा है.
हालांकि ये सब फेक ड्रामा है. एक तरफ शांत और शर्मीले पवनदीप और दूसरी तरफ खूबसूरत अरुणिता. दोनों की जोड़ी चाहे फेक हो लेकिन फैंस को उनकी ट्यूनिंग काफी पसंद आती है. इंडियन आइडनल 12 में दोनों ने कई बार साथ में डूएट गाया है.
पवनदीप के अरुणिता संग रोमांटिक डूएट ने सीजन 12 को ब्लॉकबस्टर बना दिया. पवनदीप शो के ट्रेंडिंग स्टार हैं जिनकी वजह से सीजन 12 को बड़ी सफलत मिली है. ऐसे में ये सवाल भी जहन में आता है कि क्या मेकर्स ने टीआरपी के लिए पवनदीप का इस्तेमाल किया है.
बीते शनिवार को पवनदीप को बॉटम 2 में देखा गया. पवनदीप की तगड़ी फैन फॉलोइंग है इसलिए उनके फैंस को इसपर बिल्कुल भी भरोसा नहीं हुआ. काफी फैंस गुस्सा भी हुए और उन्होंने मेकर्स को धमकी तक दे डाली.
लोगों ने चैनल को वॉर्निंग देते हुए कहा कि वे अगर पब्लिक के सेंटीमेंट को तवज्जो नहीं देंगे तो वे चैनल को अनसब्सक्राइब कर देंगे. सिंगर के फैंस का कहना है कि मेकर्स अपनी टीआरपी के लिए पवनदीप को निगेटिव तक दिखा सकते हैं. वे सोशल मीडिया पर #OurPridePawandeep ट्रेंड कराने की भी प्लानिंग में हैं.
कईयों का मानना है कि मेकर्स अब पवनदीप को शो में कम स्क्रीन स्पेस दे रहे हैं. उन्होंने पूरा सीजन पवनदीप का इस्तेमाल किया और अब अंत में सिंगर के साथ भेदभाव कर रहे हैं. देखना ये होगा कि आने वाले दिनों में अरुणिता और पवनदीप में से कौन शो से बाहर होता है.
दोनों में से किसी एक के भी शो से निकलने के बाद ये जोड़ी टूट जाएगी. देखा जाए तो इससे भी मेकर्स को टीआरपी में फायदा ही होगा. बता दें, पवनदीप उतराखंड से हैं. उन्हें हिमेश रेशमिया ने अपने म्यूजिक वीडियो में काम भी दे दिया है. हिमेश पवनदीप और अरुणिता को साथ में लॉन्च कर रहे हैं।
इंडियन आइडल में क्या TRP के लिए पवनदीप राजन का इस्तेमाल किया गया.. अब शो से निकालने की तैयारी?

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे