April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

चम्पावत – प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर कुम्भ मेले में हुए कोरोना टैस्टिंग घोटाले जाँच हाई कोर्ट की निगरानी में कराये जाने की मांग को लेकर कांग्रेस चम्पावत बाज़ार में प्रदर्शन किया।   कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष पूरन कठायत  अध्यक्षता एवं सूरज प्रहरी जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस के संचालन में मोटर स्टेशन में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।  कार्यकर्ताओं ने घोटाले के दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की, कांग्रेस जनों ने कहा भाजपा सरकार में कुम्भ मेले का आयोजन हो ओर भ्रष्टाचार ना हो ऐसा ऐसा असम्भव है। भाजपा के शासन में जब जब कुम्भ मेले का आयोजन हुआ तब तब कोई ना कोई बड़ा घोटाला जरूर हुआ है।  पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र और वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ रावत किसके कार्यकाल में ये घोटाला हुआ उसको लेकर  बयानबाजी चल रही है। भाजपा नेतृत्व चुप्पी साधे बैठा है। यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूरज प्रहरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुम्भ मेले में कोरोना टैस्टिंग कीट फर्जीवाड़े का मुख्य शरत पंत के तार भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से जुड़े हैं, जिस कारण सरकार जांच करने से कतरा रही है, अब तो जांच हाईकोर्ट की सीटिंग जज की जांच ही केवल सत्य को सामने ला सकती हैं, पूतला फूकने वालों में भगीरथ भट्ट वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस, प्रकाश बोहरा ब्लॉक अध्यक्ष, हरगोविंद बोहरा प्रदेश महासचिव सेवादल, हरीश चौधरी जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल, मोहन जोशी, श्याम कार्की, सुधीर साह, प्रकाश माहरा विधानसभा अध्यक्ष, चिराग फर्त्याल प्रदेश सयुंक्त सचिव युकां, श्रीमती आशा टम्टा, रमेश उप्रेती, खीमानंद बिनवाल, छत्र सिंह कठायत, अशोक कार्की,नीरज पांडेय, ललित देव, धीरज नेगी, बालादत्त थ्वाल, जगदीश जोशी आदि मौजूद रहे।

शेयर करे