April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

मुख्यमंत्री ने  जिला अस्पताल चम्पावत में लगे 100 एल0पी0एम0 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअली उद्घाटन किया।

Featured Video Play Icon

 

चम्पावत
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने  जिला अस्पताल चम्पावत में लगे 100 एल0पी0एम0 का क्रायोजेनिक ऑक्सीजन प्लांट का आज वर्चुअली उद्घाटन किया।

पीएम केयर्स फंड के अंतर्गत भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा स्थापित इसे जिला अस्पताल में लगाया गया है

मुख्यमंत्री ने कहा कि चंपावत में इस ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना से जनपद के लोगों को फायदा होगा। हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में भी इससे वर्कलोड कम होगा।
इस ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की वजह से ऑक्सीजन के मामले में चंपावत आत्मनिर्भर बन गया है।
उन्होंने कहा की कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी तैयारियां पहले से ही पूर्ण कर ली जाय। साथ ही कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जो निगरानी समितियां बनाई गई हैं, उनके द्वारा व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाय। कोरोना टेस्टिंग और टीकाकरण में कमी ना आये साथ ही इसके लिए लगातर व्यापक प्रचार प्रसार कर जागरूकता अभियान चलाए जाय।
जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने बताया कि जिला चिकित्सालय चम्पावत में 100 एल0पी0एम0 का क्रायोजेनिक आक्सीजन प्लांट की स्थापना पी0एम0 केयर फण्ड के अंतर्गत भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा स्थापित किया गया हैं। इससे 66 शय्यायुक्त आक्सीजन इनेब्लड बैड को संचालित किया जाएगा, जिसके अन्तर्गत 6 आई0सी0यू0 बेडो को भी संचालित किया जा सकेगा। इसकी स्थापना से दूर दराज के ग्रामीणों को एवं चम्पावत के मरीजों को लाभ मिलेगा।
100 एल0पी0एम0 युक्त आक्सीजन जनरेशन प्लांट हेतु 85 किलोवाट एम्पियर जनरेटर की स्थापना की गई हैं, ताकि विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर जनरेटर द्वारा सुचारू विद्युत आपूर्ति की जा सके।
सीएमइस डॉ आर0के जोशी ने बताया कि प्लांट में तीन आक्सीजन सिलेण्डर लगे हैं। प्रत्येक सिलेंडर में जम्बो श्रेणी के 27 सिलेंडर के बराबर (1.89 लाख लीटर) आक्सीजन होती हैं। इससे 25 मरीजो को पर्याप्त आक्सीजन दी जा सकेगी।
इस मौके पर चंपावत विधायक प्रतिनिधि शंकर पांडे, अपरजिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, सीएमओ डॉ आर0पी खण्डूरी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मोहन सिंह अधिकारी, डॉ विवेक, डॉ अजय, डॉ हिमांशु, चीफ फार्मासिस्ट विष्णु गिरी गोस्वामी, तान सिंह समेत चिकित्सालय स्टॉफ व स्थानीय जनता उपस्थित रहे।

 

शेयर करे