चंपावत के सिन्याड़ी में लगेगी वाइन फैक्ट्री
… चंपावत के नाशपाती माल्टा और सेब से बनेगी रेड और व्हाइट वाइन
चंपावत। चंपावत जिले में शीघ्र ही पहली वाइन फैक्ट्री लगेगी । जिससे चंपावत में होन वाले सेब,नाशपाती, माल्टा और अन्य फलों को उचित दाम मिल पाएगा । साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगी।
आबकारी विभाग से कंपनी को फैक्ट्री लगाने को लेकर लाइसेंस मिल गया है । 1 साल के भीतर कंपनी को फैक्ट्री का निर्माण कार्य पूर्ण करना है उसके बाद आबकारी निदेशालय से तकनीकी जांच पूरी होने के बाद उत्पादन शुरू हो सकेगा। मैसर्स गोल्डन फन फूड्स एण्ड ब्रेवरेजेज प्रा०लि० कंपनी को फैक्ट्री लगाने का लाइसेंस मिल गया है। कंपनी ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है जिसमें प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
जिला आबकारी अधिकारी तपन पांडे ने बताया कि 1000 केएल की क्षमता का प्लांट लगेगा। पहाड़ के फलों से तैयार वाइन उत्तराखंड के साथ बाहरी राज्यों में भी बेची जाएगी
कंपनी चंपावत के साथ पूरे उत्तराखंड में होने वाले फल नाशपाती, माल्टा,सेब के काश्तकारों से खरीदेगी। उन्होंने बताया कि यहां स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा औने पौने दामों में बिक रहे पहाड़ के फलों को भी अच्छा रेट मिल सकेगा।
More Stories
खर्ककार्की ग्राम पंचायत के प्रशासक संदिग्ध अवस्था में लटके मिले
विशेषज्ञ चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने से मरीजों को झेलनी पड़ी दुश्वारियां
चैंबर्स ऑफ इंडिया के सीईओ एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ रंजीत मेहता ने शिक्षक उपाध्याय को किया सम्मानित