चम्पावत। पुलिस ने फेसबुक मैसेन्जर व व्हट्सअप के माध्यम से देशभर के लोगों को वीडियो कॉल कर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर लोगों से रुपयों की मांग करने वाले अन्तर्राज्जीय साइबर ब्लैकमेलर को भरतपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है। गत मार्च माह में कोतवाली चम्पावत में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए मिन्टू राणा पुत्र स्व. इन्द्र सिंह राणा, निवासी- लामाखेड़ा, सितारगंज, उधम सिंह नगर, हाल कार्यालय मुख्य शिक्षा अधिकारी चम्पावत ने बताया कि 21 मार्च को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके व्हटसअप नंबर पर वीडियो कॉल की गई। जिसमें एक महिला अश्लील होकर सामने दिख रही थी तथा उसमें से कोई आवाज नहीं आ रही थी। लगभग डेढ़ मिनट बाद उसके द्वारा बिना कुछ कहे अपना फोन बंद कर दिया गया। ब्लैकमेलर ने वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिग कर विडियों व स्क्रीन शॉट उसे भेजे। जिसमें ऐसा लग रहा था कि जैसे उसने महिला से अश्लील बातें की हों।
पुलिस को बताया गया कि अगले दिन ब्लैकमेलर ने व्हटसअप मैसेज कर आपत्तिजनक वीडियो को यूट्यूब में पोस्ट करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हुए 10300 रुपयों की मांग की। डर के मारे उसने धनराशि ब्लैकमेलर द्वारा दिये गये एकाउंट नंबर में भेज दिये। इसके बाद ब्लैकमेलर उससे लगातार रुपयों की मांग करता रहा। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। कोतवाल शांति कुमार गंगवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने मामले के खुलासे के लिए साइबर/सर्विलांस सैल की मदद से फोन पे, गूगल पे, पेटीएम, व्हटसअप तथा बैंक की डिलेट के माध्यम से साइबर ब्लैकमेलर की पहचान की गयी तो ब्लैकमेलर उमरदीन पुत्र अश्रु, उम्र-52 वर्ष, निवासी ग्राम पछलेड़ी गुलपाड़ा, थाना सीकरी, तह0 नगर, जिला भरतपुर, राजस्थान होना प्रकाश में आया।
आरोपी ब्लैकमेलर की गिरफ्तारी के लिए बाजार चौकी प्रभारी सोनू सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम भरतपुर राजस्थान भेजी गई। पुलिस टीम ने आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में कोतवाल शांति कुमार गंगवार, हरपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक साईबर सैल, सोनू सिंह चौकी प्रभारी बाजार, कांस्टेबल अब्दुल मलिक, मदन नाथ, पूरन आर्या, बिहारी लाल, सद्दाम हुसैन, भुवन पांडेय शामिल रहे।
शिक्षा विभाग के बाबू को अश्लील वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को पुलिस ने भरतपुर राजस्थान से किया गिरफ्तार

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे