April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

घाट के पास चंपावत पिथौरागढ़ राष्ट्रीय महामार्ग में बोल्डर गिरने से कैंटर चालक की मौत

चंपावत पिथौरागढ़ राष्ट्रीय महामार्ग में घाट चौकी के पास कैंटर वाहन के ऊपर बोल्डर गिरने से वाहन चालक की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार खलील अहमद कैंटर चालक पीलीभीत का रहने वाला था तथा पिथौरागढ़ में किराए के भवन में रहता था।
बताया जा रहा है कि खलील अहमद पिथौरागढ़ से रात में कैंटर लेकर घाट चौकी के पास आ गया था लेकिन मार्ग अवरुद्ध होने के कारण आगे नहीं जा पाया। इसी दौरान घाट के पास ही पहाड़ी से भूस्खलन हुआ जिसमें बड़े-बड़े बोल्डर आकर गाड़ी के ऊपर गिरे इसमें खलील अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया। लेकिन लोहाघाट पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा तीनों मार्ग बंद होने के कारण खलील को गंगोलीहाट 108 के माध्यम से इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया था।

शेयर करे