April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

देवदूत बनी चम्पावत पुलिस, रेस्क्यू कर 3 लोगों की जिंदगी को बचाया

चम्पावत।  जनपद चंपावत के बनबसा क्षेत्र अंतर्गत शारदा नदी के बीचो-बीच फांसी नेपाली नागरिकों के लिए देवदूत बनी चंपावत पुलिस 06 घंटों के कठिन रेस्क्यू के बाद तीनों नेपाली नागरिकों को सुरक्षित बचाया गया  पुलिस अधीक्षक जनपद चंपावत के आदेशानुसार एवं  क्षेत्राधिकारी टनकपुर के निर्देशन में सभी गरीब मजदूरों और सहाय बीमार बुजुर्ग व्यक्तियों की सहायता करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

विगत दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण क्षेत्र के सभी नाले नदियां उफान पर है जिसमें थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत शारदा नदी का जलस्तर भी बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ था कल दिनांक 18/06/2021 को श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय थाना बनबसा को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम फागपुर बनबसा के पीछे शारदा नदी के बीचो बीच टापू पर तीन लोग फंसे हुए हैं लगातार बारिश होने से शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण खतरा और भी बढ़ रहा है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा उच्चाधिकारियों वह जल पुलिस को सूचना देते हुए तत्काल अधीनस्थ कर्म गणों के साथ मौके पर पहुंच गए वह उच्चाधिकारी गणों के निर्देशन में तेज बारिश घने अंधेरे ऊबड़ खाबड़ पथरीले रास्तों मैं चलते हुए जल पुलिस के साथ शारदा नदी के विकराल एवम् तेज बहाव के बीच अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देते हुए रेस्क्यू उपकरणों व राफ्ट की सहायता से उक्त फंसे हुए तीनों नेपाली नागरिक क्रमशः 1 राजेंद्र टम्टा पुत्र श्री बहादुर टम्टा उम्र 28 वर्ष निवासी गड्ढा चौकी नेपाल 2 राम टम्टा पुत्र बहादुर टम्टा उम्र 25 वर्ष निवासी उपरोक्त 3 परमा तिरवा पुत्र परी राम तिरवा उम्र 35 वर्ष निवासी उपरोक्त को सकुशल बचाया गया उक्त नेपाली नागरिकों द्वारा बताया गया कि वह अपनी भैंसों को ढूंढने एक टापू पर गए थे अचानक शारदा नदी का जलस्तर बहुत बढ़ गया जिस कारण वह टापू पर फंस गए थाना बनबसा पुलिस और जल पुलिस द्वारा तीनों ही नेपाली नागरिकों को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया जिस पर नेपाल पुलिस व तीनों के परिजनों द्वारा बनबसा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया तथा स्थानीय जनता द्वारा भी पुलिस के इस कार्य की सराहना की गई

पुलिस टीम
1-CO श्री अविनाश वर्मा
2- निरीक्षक श्री धर्मवीर सोलंकी
3- उप निरीक्षक अरविंद कुमार
4- का0 रितेश बोहरा
5- का0 जीवनलाल
6- का0 कुलदीप सिंह
7- का0 गौरव शाह
8- का0 हरीश नाथ

जल पुलिस टीम
1-का0 प्रताप गढ़िया
2- का0 गौरव दुर्गापाल
3-का0 अनिल कुमार
4- का0 अमित कुमार
5- गोताखोर रविंद्र कुमार
6- गोताखोर गगन कुमार

शेयर करे