April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

कच्छ भुज इंडिया पाकिस्तान बॉर्डर पर लोहाघाट का जवान शहीद

लोहाघाट। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर कच्छ भुज (गुजरात)में ड्यूटी के दौरान पाटन निवासी बीएसएफ के हवलदार दयाल राम शहीद हो गए हैं।
बीएसएफ के जवानों ने उन्हें गार्ड आफ ऑनर देकर अंतिम सलामी दी गई वहीं हवलदार दयाल राम की शहीद होने की खबर सुनकर परिवार में साथ पूरे लोहाघाट क्षेत्र शोक में डूब गया। उनकी पत्नी ममता देवी बेसुध पड़ी हुई है तथा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
ग्रामीणों ने उनके आवास में जाकर परिजनों को ढाढस बंधाया।
हवलदार दयाल राम अपने पीछे तीन बच्चों व पत्नी को छोड़ गए हैं उनका पार्थिव शरीर रविवार शाम तक लोहाघाट पहुंचने की उम्मीद है वहीं जवान की शहीद होने की खबर मिलने के बाद लोहाघाट तहसीलदार जगदीश नेगी आवास में पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि वह दो हफ्ते पहले हीछुट्टी काटकर ड्यूटी पर गए थे।
भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर में पेट्रोलिंग के दौरान लोहाघाट के मल्ला पाटन निवासी हवलदार दयाल राम (उम्र49) व बिहार निवासी सूबेदार विश्वदेव अत्यधिक गर्मी व डिहाइड्रेशन के शिकार होकर बेहोश हो गए दोनों को तुरंत बीएसएफ के जवान बीएसएफ कैंप लाए जहां डॉक्टरों के द्वारा जांच करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। शनिवार को बीएसएफ के अधिकारियों व जवानों के द्वारा दोनों जवानों को अंतिम सलामी दी।
वह हल्द्वानी में मकान बना रहे थे ग्रामीणों ने कहा हवलदार दयाल राम अपने व्यवहार के चलते पूरे पाटन क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे इस दौरान विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, पूर्व पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, मोहन चंद्र पाटनी, प्रकाश बोरा, सुभाष विश्वकर्मा, उमेश कालाकोटी सहित। तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

शेयर करे