April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

मां भगवती के जयकारों के साथ देवीधार में तीन गांव के देवरथों हुआ आगमन, श्रद्धा का उमड़ा सैलाब

देवीधार में तीन गांव के देवरथों के हजारों लोगों ने दर्शन किए

लोहाघाट। मां भगवती मंदिर देवीधार लोहाघाट में मुख्य मेले में तीन गांव के देवडांगरों ने अवतरित होकर क्षेत्र की सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने मां भगवती मंदिर में शीष नवाया।
रविवार को सुबह से देवीधार मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई। शाम करीब 4 बजकर 21 मिनट पर सबसे पहले डैंसली गांव के डोले ने देवीधार मंदिर में परिक्रमा की। डोले में भगवती के डांगर करन देऊपा, कालिका के रतन सिंह और पूर्णागिरी के वीर सवार थे। करीब 4 बजकर 30 मिनट कलीगांव के देवडांगरों ने देवीरथ पर सवार होकर मंदिर में परिक्रमा की। डोले में मां भगवती के रुप में नारायण पुजारी विराजमान रहे। करीब 4 बजकर 40 मिनट में रायनगर से भगवती का डोला मंदिर पहुंचा। जिसमें जिसमें कालिका के रुप में हरीश कापड़ी और भगवती के रुप में गीता देवी और गीता राय रहे। महिलाओं ने मां के जयकारे लगाए। देवीधार विकास समिति के अध्यक्ष जीवन मेहता ने आने वाले समय में महोत्सव को भव्य रुप दिया जाएगा।

शेयर करे