देवीधार में तीन गांव के देवरथों के हजारों लोगों ने दर्शन किए
लोहाघाट। मां भगवती मंदिर देवीधार लोहाघाट में मुख्य मेले में तीन गांव के देवडांगरों ने अवतरित होकर क्षेत्र की सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने मां भगवती मंदिर में शीष नवाया।
रविवार को सुबह से देवीधार मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई। शाम करीब 4 बजकर 21 मिनट पर सबसे पहले डैंसली गांव के डोले ने देवीधार मंदिर में परिक्रमा की। डोले में भगवती के डांगर करन देऊपा, कालिका के रतन सिंह और पूर्णागिरी के वीर सवार थे। करीब 4 बजकर 30 मिनट कलीगांव के देवडांगरों ने देवीरथ पर सवार होकर मंदिर में परिक्रमा की। डोले में मां भगवती के रुप में नारायण पुजारी विराजमान रहे। करीब 4 बजकर 40 मिनट में रायनगर से भगवती का डोला मंदिर पहुंचा। जिसमें जिसमें कालिका के रुप में हरीश कापड़ी और भगवती के रुप में गीता देवी और गीता राय रहे। महिलाओं ने मां के जयकारे लगाए। देवीधार विकास समिति के अध्यक्ष जीवन मेहता ने आने वाले समय में महोत्सव को भव्य रुप दिया जाएगा।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे