मलबे से संकरी हुई सड़क में बाईक सवार खाई में गिरा
चंपावत। बीती रात को मंच रमैला सड़क में 7:30 बजे बाईक सवार रमैला से लिंक रोड में अपने पिता को लेने गया था।मलबे और बोल्डर से पटी सड़क संकरी हो गई थी बाइक सवार बाइक नहीं निकाल पाया और बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
गनीमत रही की बाईक सवार को गंभीर चोटें नहीं आई
दीपक महर ने बताया कि मंच रमैला सड़क वह उस लिंक मार्ग भारी बारिश से कई स्थानों में क्षतिग्रस्त हुई है और मलबा आया है। घायल बाईक सवार को उपचार के लिए 108 की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया है।
तल्लादेश में मलबे से संकरी हुई सड़क में बाईक सवार खाई में गिरा

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे