April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

तल्लादेश में मलबे से संकरी हुई सड़क में बाईक सवार खाई में गिरा

मलबे से संकरी हुई सड़क में बाईक सवार खाई में गिरा
चंपावत। बीती रात को मंच रमैला सड़क में 7:30 बजे बाईक सवार रमैला से लिंक रोड में अपने पिता को लेने गया था।मलबे और बोल्डर से पटी सड़क संकरी हो गई थी बाइक सवार बाइक नहीं निकाल पाया और बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
गनीमत रही की बाईक सवार को गंभीर चोटें नहीं आई
दीपक महर ने बताया कि मंच रमैला सड़क वह उस लिंक मार्ग भारी बारिश से कई स्थानों में क्षतिग्रस्त हुई है और मलबा आया है। घायल बाईक सवार को उपचार के लिए 108 की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया है।

शेयर करे