April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

राज्य स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता में दीपशिखा पहला स्थान पाकर रही अव्वल

राज्य स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता में दीपशिखा ने लहराया परचम पहला स्थान पाया
लोहाघाट।
राजनीति विज्ञान विभाग स्वामी विवेकानन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट एवं अद्वैत आश्रम, मायावती, लोहाघाट जिला-चम्पावत उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- दीपशिखा राय, (एम.एससी.) रसायन विज्ञान, द्वितीय स्थान- ज्योतिर्य राय, एम. ए. द्वितीय सेमेस्टर, राजनीति विज्ञान, तृतीय स्थान- वैभव कुमार, एम. कॉम. द्वितीय सेमेस्टर एस. एन जे एन. पी. जी. कॉलेज, हरिद्वार उत्तराखण्ड को मिला।

राज्य स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता के प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह वितरण समारोह में अध्यक्षता, डॉ. संगीता गुप्ता, प्राचार्य एवं विशिष्ट अथितियों में डॉ. अपराजिता एवं डॉ. बृजेश कुमार ओली तथा आयोजक सचिव डॉ. प्रकाश लखेड़ा द्वारा संचालन किया। इस दौरान डॉ. प्रकाश लखेड़ा ने कहा की हर वर्ष स्वामी विवेकानन्द जी के जन्मदिन पर राज्य स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी युवा दिवस पर लगभग 300 छात्रों द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से प्रतिभाग किया जहां सफल 50 छात्रों को अद्वैत आश्रम, मायावती द्वारा यूथ कन्वेंशन- 2024 में प्रतिभाग करने का विशेष अवसर मिलता है । इस वर्ष राज्यपाल सेवानिवृत्ति लेफ़्टिनेंट जनरल
गुरमीत सिंह, मुख्य अथिति के रूप में युवा सम्मेलन 2024 में विशेष आमंत्रित रहे थे। डॉ. लखेड़ा ने बताया कि अद्वैत आश्रम, मायावती के अध्यक्ष श्रद्धेय स्वामी शुद्धिदानन्द जी द्वारा क्विज़ प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को अद्वैत आश्रम, मायावती, लोहाघाट में रेजिडेंशियल युवा सम्मेलन का मौक़ा हर वर्ष मिलता है इसी क्रम में महाविद्यालय में हुए सम्मान समारोह कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ ‘स्वामी विवेकानन्द’ की स्टैच्यू को प्रतीक चिन्ह के रूप में प्राचार्य एवं विशिष्ट अथितियों द्वारा प्रदान किया गया।
सम्मान समारोह के मौके पर डॉ. संगीता गुप्ता, प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा की स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन और संदेश को हर छात्र अपने जीवन में अपना कर एक आदर्श समाज की स्थापना किया जा सकता है।

क्विज़ प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों के सम्मान समारोह में उपस्थित चम्पावत जिले के विभिन्न महाविद्यालयों/ पॉलीटेक्निकल संस्थान के प्रतिभागियों में संजना बिष्ट, प्रियंका चंद, अंजलि अधिकारी, दीपांशु जोशी, गीता, हिमांशु चंद रजवार, मनोज जोशी, कविता रावत, लोकेश ओली, मुकेश कुमार, मुकुल कुमार, नितिन चौबे, प्रकाश सिंह बोहरा, सचिन कुमार, सौरभ कुमार जोशी, सीमा राय, सौरभ उप्रेती, विवेक जोशी, लोकेश वर्मा, कमल किशोर, सुनील गुरुरानी, कमल मेहता, संजय सिंह मेहता, तनीषा अधिकारी, प्रियंका कोहली, पुरन सिंह, बबीता, सरिता बोहरा, आदि उपस्थित रहे ।

सम्मान समारोह में उपस्थित डॉ. श्यामेन्द्र प्रसाद सिंह, डॉ. कमलेश शक्टा, डॉ. अर्चना त्रिपाठी, डॉ. सीमा नेगी, डॉ. मीना जोशी, डॉ. दिनेश राम, डॉ. भूप सिंह धामी, मीना मेहता तथा छात्र संघ पदाधिकारी, वर्तमान व पूर्व, विवेक पुजारी, ऋतिक ढेक, संजना बिष्ट, मनीष बिष्ट, साहिल अधिकारी, गौरव पाण्डे तथा अनेक छात्र-छात्राऐं उपास्थित रहे ।

शेयर करे