चंपावत। एक तरफ जिलाधिकारी ने आपदा की दृष्टिगत अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था रखने और डॉक्टर को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं। वही तामली के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्साधिकारी सहित तीन कर्मी नदारद मिले। ये तस्वीर 20 जुलाई एसडीएम सदर सौरभ असवाल के औचक मुआयने में सामने आई। चिकित्साधिकारी के अलावा दो अन्य कर्मी भी निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए।
SDM असवाल ने 20 जुलाई को चंपावत से 51 किलोमीटर दूर नेपाल सीमा से लगे तामली के अस्पताल का मुआयना किया। मुआयने में चिकित्साधिकारी के अलावा CHO (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) और एक उपनल कर्मी अस्पताल में नहीं मिले। अस्पताल में सुपरावाइजर संतोष कुमार और एएनएम प्रीति देवी मौजूद थे। जबकि फार्मासिस्ट का पद खाली है। SDM असवाल ने उपस्थिति पंजिका देखी और अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर कर्मियों से पूछताछ की।
ACMO डॉक्टर इंद्रजीत पांडेय का कहना हैकी डाँक्टर अनुपम CMO कार्यालय form-16 लेने आए थे। आयकर से संबंधित इस आवेदन को जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। वहीं CMO डॉक्टर केके अग्रवाल का कहना है कि कल 19 जुलाई की वीडियो कॉलिंग में डॉक्टर अनुपम तामली के अस्पताल में थे।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे