चंपावत।
अन्तर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर बाईक जागरूकता रैली निकालकर चंपावत में बाइक रैली निकालकर पुलिस ने स्थानीय लोगों को किया गया जागरूक। साथ ही लोगों से मादक पदार्थो/ड्रग्स के सेवन से दूर रहने की अपील की। साथ ही
बनबसा क्षेत्रान्तर्गत युवा कल्याण नशा मुक्ति केन्द्र के मरीजो को किया गया नशे से बचाव हेतु जागरूक।
पुलिस लाईन चम्पावत से ए0एन0टी0एफ0,कोतवाली चम्पावत, यातायात पुलिस, पुलिस कार्यालय में नियुक्त पुलिस बल तथा पंचम वाहिनी एसएसबी चम्पावत के अधिकारियों/जवानों द्वारा बाईक रैली निकालकर स्थानीय लोगों को नशे से दूर रहने/बचाव हेतु जागरूक किया गया।
जागरूकता रैली को पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत द्वारा पुलिस लाईन चम्पावत से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । जागरूकता रैली पुलिस लाईन चम्पावत से होते हुए मुख्य बाजार-छतार-कलेक्ट्रैट रोड से वापस मुख्य बाजार होते हुए वापस पुलिस लाईन चम्पावत तक निकाली गयी।
रैली के माध्यम से स्थानीय लोगों, युवाओ, वाहन चालको, व्यापारियो व अन्य गणमान्य व्यक्तियो को पुलिस मुख्यालय देहरादून* के निर्देशानुसार चलाये जा रहे ड्रग्स जागरूकता अभियान* तथा अन्तराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के बारे में जागरूक किया गया । साथ ही सभी लोगों को मादक पदार्थो (शराब, चरस, स्मैक व अन्य)/ड्रग्स के सेवन। मानव शरीर तथा घर परिवार में पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए नशे से दुर रहने की अपील की गयी व नशे के कारण जीवन को तबाह होने से बचाने का सन्देश दिया गया।
उ0नि0श्र लक्षम्ण सिंह, थानाध्यक्ष बनबसा द्वारा थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत द्वारा युवा कल्याण नशा मुक्ति केन्द्र बनबसा में जाकर वहा भर्ती मरीजो को नशे के दुष्प्रभावों के बारे मे जागरूक करते हुए बताया गया कि नशे से दूर रहें नशे के कारण आपके शारीरिक,मानसिक व पारिवारिक जीवन पर विपरीत प्रभाव पडता है जिसके कारण आपका व आपके साथ रहने वाले अन्य व्यक्तियों पर भी गम्भीर असर पडते है। उनसे बचने के तरीको के बारें में जानकारी दी गयी साथ ही सभी से नशे से दूर रहने की अपील* की गयी। साथ ही नई बस्ती बनबसा के स्कूली बच्चों से नशे के सम्बन्ध में जागरूकता पेन्टिग करायी गयी।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे