रोडवेज की दो बसें खराब, यात्रियों को परेशानियां
लोहाघाट। उत्तराखंड परिवहन निगम की एक साथ लोहाघाट के पास दो बसों के खराब होने यात्रियों को परेशानियों का सामना करना। लोगों ने सरकार से नई बसों को देने की मांग उठाई।
बुधवार को सुबह पहले देहरादून से पिथौरागढ जा रही पिथौरागढ डिपो की बस यूके 7पीए 3147 लोहाघाट के मानेश्वर से पहले खराब हो गई। बस में तीस यात्री बैठे थे। बस के चालक प्रमोद तिवारी ने बताया बस होज पाइप फटने के कारण बस में खराबी आ गई थी। जिसे सड़क पर खड़ा करना पड़ा। यात्रियों को दूसरी बस से पिथौरागढ भेजा गया। दूसरी बस लोहाघाट से गुरुग्राम को करीब 12 बजे जा रही थी। जो कि देवराड़ी बैंड के पास खराब हो गई। चालक मनोज सिंह ने बताया कि क्राउन पिनियन में खराबी गई थी। बस में सवार 28 यात्रियों को दूसरी बस से भेजा गया। रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के शाखा अध्यक्ष जगदीश जोशी ने बताया कि अक्सर रोडवेज की बसों में खराबी आ रही है। सरकार से नई बसों को देने की मांग की है। जिससे कि चालक-परिचालकों के साथ यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
लोहाघाट से चंपावत के बीच में रोडवेज की दो बसें खराब यात्री रहे परेशान

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे