April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

एसीएमओ कुलदीप यादव के स्थानांतरण की मांग को लेकर प्रभारी सचिव को ज्ञापन दिया, महिला कर्मियों पर उत्पीड़न लगाया आरोप

चंपावत। एसीएमओ कुलदीप यादव के खिलाफ महिला स्वास्थ्य कर्मियों और ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष के शिकायत के बाद अब विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी निवर्तमान पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा, व्यापार संघ अध्यक्ष विकास साह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील पुनेठा,महामंत्री हरीश सक्टा,जिला अध्यक्ष भाजयुमो गौरव पांडे,पूर्वजिला पंचायत सदस्य गोविंद सामंत, व्यापार संघ उपाध्यक्ष कमलदीप तिवारी, युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष मयुख चौधरी, अजय नरियाल आदि ने ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा व चम्पावत जिले में तैनात एसीएमओ डॉ० कुलदीप यादव के द्वारा महिला सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (CHO) को समय-समय पर परेशान और उनका मानसिक उत्पीड़न किया जाता है। पिछले कई महिनों इस अधिकारी के द्वारा चिकित्सा विभाग में कार्यरत कई महिलाओं के साथ मानसिक उत्पीड़न और गलत आचरण के मामले सामने आए हैं। उक्त अधिकारी द्वारा जनपद के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में तैनात महिला स्वास्थ्य अधिकारियों को वीडियो कॉल करके परेशान करना, उनका मानसिक उत्पीड़न करना और गलत आचरण करना आदि अमानवीय व्यवहार किया जाता है। प्रताड़ना कर उन्हें वेतन रोकने की धमकी दी जाती है।उन्होंने कहा की क्षेत्र की बहन बेटियां हैं और इस तरह से उनको परेशान करना किसी भी अधिकारी को शोभा नहीं देता है।
हम चम्पावत क्षेत्र के नागरिक और स्थानीय जन ऐसे अधिकारियों को जिले में नहीं चाहते हैं। कृपया भविष्य में कोई बड़ी अशोभनीय घटना हो, उससे पूर्व उक्त एसीएमओ का चम्पावत से स्थानांतरण किया जाए।

शेयर करे