सरयू लिफ्ट पेयजल योजना की प्रथम चरण की स्वीकृति पर लोगों में खुशी
लोहाघाट। नगर लोहाघाट में सरयू पेयजल लिफ्ट पेयजल के प्रथम चरण के टेंडर की स्वीकृति पर लोगों ने खुशी जताई। लोगों ने सीएम से जल्द योजना को धरातल पर लाने की गुजारिश की। पूर्व
पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा,भाजपा पूर्व नगर उपाध्यक्ष मोहित पाठक,राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी आदि ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि नगर में पेयजल समस्या को देखते हुए सीएम धामी ने प्रथम चरण में डीपीआर के लिए टेंडर लगाने पर खुशी जताई। गोविंद वर्मा ने बताया कि लंबे समय से लोग लोहत नगर में कुछ पेयजल की मांग कर रहे थे इसको लेकर कई बार आंदोलन भी हुए कुछ समय पूर्व वह मुख्यमंत्री से देहरादून में मिले भी थे और ज्ञापन भी दिया था।
उन्होंने कहां की सीएम ने टनकपुर में सरयू लिफ्ट पेयजल योजना की घोषणा की थी। इसके बाद सीएम ने लोहाघाट आगमन पर जल्द धरातल आने की घोषणा की थी। भाजपा जिला उपाध्यक्ष पाठक ने कहा कि सीएम धामी की चम्पावत जिले को आदर्श जिला बनाने की सोच पर प्राथमिकता से विकास कार्य हो रहे हैं।
फोटो परिचय… सरयू लिफ्ट योजना को लेकर पूर्व में एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया था। फाइल फोटो
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे