चंपावत । एसीएमओ पर महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों ने उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है और सीएम कैंप कार्यालय में ज्ञापन दिया। वहीं ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष मनोज तड़ागी ने भी उनके खिलाफ शिकायती पत्र मुख्यमंत्री को भेजा है। उनका कहना है कि एसीएमओ कुलदीप यादव का व्यवहार जनप्रतिनिधियों के प्रति अच्छा नहीं है साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा भी उनके व्यवहार को लेकर शिकायत की जाती है। उनके व्यवहार से स्वास्थ्य कर्मचारी और क्षेत्रीय जनता अत्यधिक परेशान है। वहीं महिला कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि एसीएमओ द्वारा वीडियो कॉल की जाती है और उनकी सीएल भी कैंसिल कर दी जाती है । शिकायत करने वाली स्वास्थ्य कर्मियों में सपना फर्त्याल, कंचन जोशी, ज्योत्सना शर्मा, किरन नयाल शामिल रहे।
वहीं सीएमओ केके अग्रवाल का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर हेल्थ वेलनेस सेंटर में स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए डीएम के निर्देश पर ही वीडियो कॉल की जाती है। दोनों शिकायतों की जांच की जा रही। है।
वहीं सीएमओ केके अग्रवाल का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर हेल्थ वेलनेस सेंटर में स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए डीएम के निर्देश पर ही वीडियो कॉल की जाती है। दोनों शिकायतों की जांच की जा रही। है।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे