April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

बनबसा क्षेत्र सें 5 लीटर कच्ची शराब के साथ1अभियुक्त गिरफ्तार

चंपावत।
नशामुक्त उत्तराखंड अभियान के क्रम में बनबसा क्षेत्र सें 5 लीटर कच्ची शराब के साथ1अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम किये जाने हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए थे। इसी क्रम में

उत्त के क्रम मे दिनांक 20 जून को थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत स्ट्रॉन्ग फार्म से 500 मीटर आगे से अभियुक्त पवन सिंह धामी पुत्र रुद्र सिंह धामी उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 2, दोधारा चांदनी, जिला कंचनपुर नेपाल राष्ट्र के कब्जे से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया, जिस सम्बन्ध मे थाना बनबसा मे आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया ।
पुलिस टीम में कानि० खीम सिंह,कानि० बलवंत सिंह शामिलरहे

शेयर करे