चंपावत।
नगर व्यापार मंडल लोहाघाट ने डिग्री कॉलेज खेल मैदान में लगने वाली व्यापारिक प्रदर्शनी के विरोध में रैली निकाली। साथी चंपावत कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी नवनीत पांडे को ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान व्यापारियों ने प्रदर्शनी पर रोक न लगने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
गुरुवार को नगर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष व प्रदेश संगठन मंत्री भैरव राय के नेतृत्व में व्यापारियों ने स्टेशन बाजार लोहाघाट में रैली निकाली। साथ ही उन्होंने लोहाघाट के डिग्री कॉलेज खेल मैदान में लगने वाली व्यापारिक प्रदर्शनी के विरोध में आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद व्यापार सही तरीके से उबर नहीं पाया है। ऐसे में बाहरी लोग यहां आकर हथकरघा के नाम पर प्रदर्शनी लगाकर चायनीय और अन्य रेडीमेड कपड़े आदि बेचते हैं। ऐसे में उनके व्यापार पर फर्क पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी व्यापारी बाहर से आकर प्रदर्शनी लगाने वालों का विरोध करते आए हैं। उन्होंने कहा कि वह हर हाल में लोहाघाट में प्रदर्शनी नहीं लगने देंगे। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने उनकी बात नहीं मानी तो वह धरने पर बैठ जाएंगे और दुकानें बंद कर देंगे। इस मौके पर गोविंद वर्मा, भूपाल सिंह, शैलेन्द्र राय, विवेक ओली, सतीश मुरारी, मनीष जुकरिया, मनोज गर्ग, दानू सुतेड़ी, दीपक जोशी, अमित जुकरिया, अशोक जुकरिया, भास्कर पाटनी, सतीश खर्कवाल, जगदीश खर्कवाल, दीपक देव,प्रमोद गहतोड़ी, टीका देव खर्कवाल,ललित पंगरिया आदि मौजूद रहे।
चंपावत कलेक्ट्रेट में व्यापार संघ अध्यक्ष चंपावत विकास साह, जिला व्यापार संघ विकास साह,जिला उपाध्यक्ष कमल राय,मयूख चौधरी भी मौजूद रहे ।
लोहाघाट में ट्रेड मेले के विरोध में व्यापारियों ने निकाली रैली, डीएम को सौंपा ज्ञापन

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे