मूसलाधार बारिश से बारिश से एनएच में 15 स्थानों में आया मलबा
मूसलाधार बारिश से मरोड़ाखान-घाट एनएच और घाट पनार मोटर मार्ग बंद
मोटर मार्ग में मलबा आने से फंसे कई वाहन, यात्रियों को हुई भारी दिक्कतें
लोहाघाट। बाराकोट-घाट एनएच और पनार मोटर मार्ग में मूसलाधार बारिश से करीब 15 जगहों में मलबा आने से यातायात बंद हो गया। इस दौरान पुलिस और एनएच की टीम मार्ग को खोलने में जुटी।
बुधवार को शाम करीब चार बजे मूसलाधार बारिश आने से मरोड़ाखान से लेकर घाट क्षेत्र में एकाएक मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। भारी बारिश के चलते पिथौरागढ़ एनएच और घाट पनार मोटर मार्ग में कई जगह भारी मलबा आ गया है। जिससे मोटर मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है। बाराकोट पुलिस चौकी प्रभारी एसआई अरविंद गुप्ता ने बताया कि मरोड़ाखान से आगे बापरु के पास, बाराकोट लिंक मोटर मार्ग, भारतोली से घाट एनएच तक और पनार मोटर मोटर मार्ग में करीब 15 से अधिक स्थानों में भारी मलबा आने से एनएच बंद हो गया। सड़क को खोलने के लिए एनएच के अलावा निजी जेसीबी भी लगी हुई हैं। एसआई अरविंद ने बताया कि एनएच में मलबा आने से कई वाहन फंसे हुए हैं। मोटर मार्ग को जलद यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
फोटो7
…
परिचय..
मरोड़ाखान-घाट एनएच में भारी बारिश से यातायात बंद। एनएच और पुलिस की टीम मार्ग खोलने के लिए जुटी।
मरोड़ाखान से लेकर घाट तक मूसलाधार बारिश से एनएच में 15 स्थानों में आया मलबा

More Stories
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया