April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन सर्वे का काम पूरा शीघ्र बनेगी डीपीआर.. केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा

चम्पावत। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा के केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार चम्पावत आगमन पर कार्यकताओं ने जोरदार स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री ने जिला पार्टी कार्यालय में आगामी निकाय चुनाव को लेकर बैठक की।
बुधवार को केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा का मुड़ियानी में कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इसके बाद वह सीधे पार्टी कार्यालय आए। जहां उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा सीट के विकास का खाका तैयार किया जा रहा है। कहा कि प्रदेश की सभी सड़कों को हॉटमिक्स किया जाएगा। टम्टा ने कहा कि टनकपुर बागेश्वर रेललाइन की कार्ययोजना तैयार है। शीघ्र इसका काम शुरू किया जाएगा। इसके अलावा ऑलवेदर सड़क को और अधिक सुरक्षित बनाया जाएगा। ताकि इस हाईवे की लोग मिसाल दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदि कैलाश यात्रा के बाद प्रतिदिन डेढ़ हजार श्रद्धालु आदि कैलाश पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन का सर्वे हो चुका है तथा डीपीआर तैयार की जा रही।साथ ही रामनगर, चौखुटिया
कार्यकर्ताओं ने अजय टम्टा को समस्याओं से संबंधित कई ज्ञापन दिए। यहां भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी, पूरन मेहरा, श्याम नारायण पांडे, सुनील पुनेठा, सतीश पांडे, हेमा जोशी, प्रकाश तिवारी, शंकर दत्त पांडे, पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, विनीता फर्त्याल, गंगा खाती, त्रिलोक गिरी, गोविंद सामंत, मोहन भट्ट, शंकर खाती, व्यापार मंडल अध्यक्ष विकास शाह रहे।
——

शेयर करे