चंपावत । रमक में सनकी युवक ने दो युवकों को चाकू मारा किया घायल बीच बचाव करने आई मां को भी मारा चाकू अपना गला भी रेता
चंपावत जिले के दूरस्त रमक गांव में सनसनीखेज घटना सामने आई है गांव के रहने वाले दयानंद (37) पुत्र शिवदत्त ने गंभीर घटना को अंजाम दिया है। आरोपी दयानंद ने बीच बचाव में आई मां पार्वती देवी को भी चाकू से घायल कर दिया। गांव के युवक (उम्र 22 )पुत्र केशव दत्त तथा खिलानंद(उम्र 24) पुत्र लालमणि को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी ने खुद का गला भी चाकू से रेत लिया ।घटना शनिवार रात 11 बजे की बताई जा रही है ।रात को अचानक हुई इस गंभीर वारदात से गांव में हड़कंप मच गया।
रात में ही ग्रामीण आरोपी सहित तीनों घायलों को पाटी अस्पताल लाए सूचना पर पाटी एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा टीम सहित अस्पताल पहुंचे जहां से चारों को जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर कर दिया गया लेकिन मरीजों की गंभीर हालत को देखते हुए घायलों को हायर सेंटर। रेफर कर दिया गया है इस घटना से गांव में दहशत फैल गई ग्रामीणों के मुताबिक शनिवार को गांव में पूजा का आयोजन था तथा जहां आरोपी की युवाओं से किसी बात को लेकर बहस हो गई इस बात का बदला लेने के लिए आरोपी रात को हथियार लेकर पूजा स्थल में पहुंचा जहां उसने सड़क में जीवन और खिलानंद पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया तथा बीच बचाव में आई अपनी मां पार्वती देवी पर भी चाकू से वार कर दिया ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी ने खुद का गला भी काट लिया और खुद को घायल किया है ग्रामीणों ने 112 के माध्यम से घटना की सूचना पुलिस को दी वहीं पाटी थाने के एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया घटना में आरोपी सहित चार लोग घायल हैं जिनका प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। उन्होंने बताया अभी मामले में तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है वही इस घटना से गांव में दहशत फैल गई है। वहीं जिला अस्पताल में प्रभारी पीएमएस नरेंद्र चौहान ने बताया कि दयानंद के गले में गंभीर निशान थे गोली लगने के निशान नहीं मिले। वहीं महिला समेत दो अन्य की हालत भी गंभीर है दोनों युवकों की आते हैं बाहर आई हैं चारों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
रमक में सनकी युवक ने दो युवकों को चाकू मारा बीच बचाव करने आई मां को किया घायल,अपना गला भी रेता

More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई