लोहाघाट। गदरपुर से रीठा साहिब जा रहे श्रद्धालुओं की जोस्युड़ा के पास बारातियों से मारपीट। मारपीट में 6 तीर्थ यात्री घायल। जिसमें 2 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
शनिवार को गदरपुर से रीठा साहिब गुरुद्वारे जा रहे सिख तीर्थ यात्रियों की जोस्युड़ा के पास बारातियों से किसी बात पर कहासुनी हो गयी। जिसमे दोनों पक्षो की ओर से लात घुसें चलने लगे। जिसमे 6 तीर्थ यात्री घायल हो गए हैं। उपचार कर रहे डॉ. करन ने बताया कि आकाश कुमार (20) पुत्र श्याम चंद्र निवासी बकोनिया गदरपुर और
प्रिंस (17) पुत्र ओम प्रकाश निवासी बकोनियाँ गदरपुर को गंभीर चोटें लगी हैं। जिनका उपचार उपजिला अस्पताल में किया जा रहा है। घायलों ने बताया कि 112 में पुलिस को घटना की जानकारी दी। बारातियों ने लाठी डंडे और कांच की बोतलों से हमला किया है। थाना निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रहीं है। घायलों की ओर से तहरीर देने पर मामला दर्ज किया जाएगा।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे