April 28, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

पूर्णागिरि मेला…गुमशुदा बालिका को ख़ोज कर लौटाई परिजनों के चेहरे पर मुस्कान

टनकपुर। अस्थायी थाना ठूलीगाड़ जनपद चम्पावत में  गुमशुदा बालिका को अथक प्रयास उपरान्त खोज कर लौटाई परिजनों के चेहरे की मुस्कान

दिनाक 09 -06 -2024 को जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत श्री मां पूर्णागिरी मेले में दर्शन के दौरान जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश निवासी आयु 13 वर्षीय बालिका के गुमशुदा होने की सूचना पर अस्थाई थाना ठुलीगाड़ पुलिस द्वारा सूचना प्राप्त होते ही तत्काल कार्यवाही करते हुए कर गुमशुदा बालिका  को 4 घंटे के अथक प्रयास के उपरांत बरामद कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।गुमशुदा बालिका के सकुशल बरामद हो जाने पर पुलिस की तत्काल एंव सफल कार्यवाही से प्रभावित परिजनों द्वारा पुलिस का आभार प्रकट किया गया ।

माँ पूर्णागिरि मेला प्रारम्भ होने से अब तक अस्थायी थाना ठूलीगाड़ जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा, गुमशुदा/ बिछड़े हुये लगभग 373 बच्चे, बूढ़े एंव महिला श्रद्धालुओं को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया है

शेयर करे

You may have missed