श्रद्धालुओं से लूट खूनी संघर्ष में बदला…8 लोग घायल
ऊधमसिंह नगर जिले के 4 श्रद्धालु और 4 दुकानदार जख्मी
20 रुपये की पानी की बोतल 30 रुपये में बेचने का है आरोप
दोनों पक्षों के कई घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
चंपावत/टनकपुर। मां पूर्णागिरि धाम में मत्था टेकने के बाद नेपाल के
सिद्धबाबा के दर्शन के लिए जा रहे पानी की बोतल की कीमत को लेकर
श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। ये श्रद्धालु
ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा के रहने वाले हैं। हाथापाई में दोनों पक्षों
के 8 लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
श्रद्धालु छेदा लाल के मुताबिक ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा पुलभट्टा के
भंगा के 100 से अधिक श्रद्धालु दो बसों में आए थे। 26 अप्रैल को
पूर्णागिरि देवी दर्शन के बाद ये तमाम लोग पैदल सिद्धधाम जा रहे थे। इस
बीच बैराज मार्ग पर एक श्रद्धालु ने एक दुकान से पानी की बोतल खरीदी।
छेदा लाल का कहना है कि दुकानदार ने एक लीटर की पानी की बोतल 20 रुपये के
बजाय 30 रुपये में दी। अधिक कीमत की शिकायत की, तो दुकानदार भड़क गया।
बोतल वापस करने पर भी रुपये नहीं लौटाई। कहासुनी धीमे-धीमे हाथापाई में
बदल गई। श्रद्धालु छेदा लाल का कहना है कि कुछ दुकानदारों ने उनके साथ के
लोगों पर छुरी और सूजे से भी हमला किया। वहीं दुकानदारों का आरोप है कि
पिटाई और अभद्रता श्रद्धालुओं की ओर से की गई है। आरोप है कि बैराज पर
तैनात पुलिस मारपीट को रोकने में नाकाम रही। काफी देर तक बैराज में ऊधम
काटते रहे।
मौके पर पहुंची पुलिस सभी लोगों को कोतवाली ले गई। बाद में जख्मी लोगों
को उप जिला अस्पताल ले गए। टनकपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह
राणा का कहना है कि बैराज में श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच मारपीटाई
हुई है। घायलों का इलाज कराने के साथ जरूरी विधिक कार्रवाई की जा रही है।
उप जिला अस्पताल के डॉ. मोहम्मद उमर घायलों का इलाज कर रहे हैं। सभी की
हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जख्मी श्रद्धालु:
1.सुनील कुमार (30) पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम भंगा पुलभट्टा ऊधमसिंह नगर।
2.अरविंद कुमार (28) पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम भंगा पुलभट्टा ऊधमसिंह नगर।
3.राजकुमार (49) पुत्र पूरन लाल निवासी ग्राम भंगा पुलभट्टा ऊधमसिंह नगर।
4.विमला (45) पत्नी राजकुमार निवासी ग्राम भंगा पुलभट्टा ऊधमसिंह नगर।
चोटिल दुकानदार:
1.अभिषेक कश्यप (21) पुत्र शंभू कश्यप निवासी वार्ड नंबर 1 शारदा घाट, टनकपुर।
2. शंभू कश्यप (40) पुत्र रामदास कश्यप निवासी वार्ड नंबर 1 शारदा घाट, टनकपुर।
3. रामकिशन कश्यप(18) पुत्र काली चरण निवासी वार्ड नंबर 1 शारदा घाट, टनकपुर।
4. रिमझिम (16) पुत्र भोला कश्यप निवासी वार्ड नंबर 1 शारदा घाट, टनकपुर।
More Stories
कांडा से सल्ली कुकडोनी गई बारात,बारातीयों ने जंगल में लगाई आग वन विभाग ने वन अधिनियम में मुकदमा किया दर्ज
शिमला से टनकपुर आने वाली रोडवेज बस में जहरखुरान ने दो यात्रियों को लूटा
पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में मुस्लिम समुदाय के व्यापारियों में भारी आक्रोश पाकिस्तान का पुतला दहन किया