लोहाघाट। बाराकोट मुख्यालय में साइबर ठग ने एक व्यक्ति के खाते से एक लाख 20 हजार रुपये उड़ा लिए। गनीमत रही कि दूसरी बार भी रकम डालने गए व्यक्ति को बैंक मेनेजर ने बचा लिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर हेल्पलाइन 1930 में कर दी है।
गुरुवार को बाराकोट के एक व्यक्ति के पास फोन आया कि आपके बेटे का किडनेप कर लिया गया है। जल्द उनके खाते में ढाई लाख रुपया डाल दो वरना बेटे को गोली मार देंगे। मुंस्यारी घूमने गए बेटे को पिता ने फोन लगाया तो संपर्क नहीं हो पाया। डर के मारे कहीं से जुगाड़ कर पिता ने साइबर डग के खाते में एक लाख 20 हजार डाल दिए। फिर ठग ने बाकि रकम देने की बात कही तो पिता फिर एक लाख 30 हजार लेकर एसबीआई पहुंचे। ठग के खाते में रुपए डाल ही रहे थे तो बैंक मेनेजर ने कारण पूछ लिया। आप बीती मैनेजर को सुनाने के बाद ठगी का अंदेशा हुआ और बेटे से भी संपर्क हो गया। मेनेजर ने ठग से बात करने की कोशिश कि लेकिन उसने फोन बंद कर दिया। बाराकोट चौकी प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि ठगी के शिकार हुए व्यक्ति ने साइबर हेल्पलाइन 1930 में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल चौकी में तहरीर नहीं दी है। थाना निरीक्षक अशोक कुमार ने लोगों ने जागरुक रहने के लिए कहा है। वहीं लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नगेन्द्र जोशी ने लोगों ने साइबर ठगो के जाल में न आने की अपील की है।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे