April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

लोहाघाट में पेयजल की समस्या एकजुट हुए लोग

लोहाघाट। नगर लोहाघाट में पेयजल की समस्या को लेकर लोगों ने बैठक का आयोजन किया। निर्णय लिया कि सात जून को एसडीएम कोर्ट तक जुलुस निकाला जाएगा। जहां एसडीएम की मौजूदगी में जलसंस्थान के ईई से समस्या के निदान की वार्ता की जाएगी।
बुधवार को नगर के रामलीला मैदान में विभिन्न राजनीति, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के लोगों ने एक मंच में आकर बैठक की। उन्होंने कहा कि वर्षों से नगर में पेयजल की समस्या बनी हुई है। जलसंस्थान लोगों को दूषित पानी पिला रहा है। जिससे पीलिया, टॉयफायड और चर्म रोग हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जलसंस्थान की वितरण प्रणाली भी ठीक न होने के कारण लोगों के घरों में तीसरे और चौथे दिन केवल 15 से 20 मिनट तक पेयजल की आपूर्ति हो रही है। लोगों ने कहा कि सबसे पहले लोहाघाट में पानी के स्थाई समाधान के लिए शासन से सरयू लिफ्ट पेयजल योजना को धरातल में लाने के लिए संघर्ष करना होगा। जिसके लिए रणनीति के तहत आंदोलन करना होगा। लोगों ने कहा कि सरयू लिफ्ट पेयजल योजना के धरातल पर आने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था की मांग उठाई। इसके लिए लोहाघाट संघर्ष समिति लोहाघाट के गठन का प्रस्ताव पारित किया। जिसमें निर्णय लिया कि अंतिम क्षण तक सब मिलकर नगर में पेयजल की समस्या का समाधान करेंगे। कुछ लोगों ने पेयजल समस्या का समाधान न होने पर नगर पालिका के चुनाव बहिष्कार की भी बात कही। इस मौके पर निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, एडवोकेट नवीन मुरारी, सतीश पांडेय, भूपाल सिंह मेहता, आशीष राय, विवेक ओली,भैरव राय, सतीश मुरारी, अमित जुकरिया, मनीष जुकरिया, राजेन्द्र गड़कोटी, राजकिशोर साह, रमेश सिंह मेहता, दीपक नाथ, नवीन नाथ, जीवन गहतोड़ी, ब्रजेश महारा, चन्द्रशेखर जोशी, मंटू बडोला, दीपक साह, नजर सिद्दकी, मीना ढेक, विजय बहादुर आदि मौजूद रहे।
शेयर करे