
बुधवार को नगर के रामलीला मैदान में विभिन्न राजनीति, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के लोगों ने एक मंच में आकर बैठक की। उन्होंने कहा कि वर्षों से नगर में पेयजल की समस्या बनी हुई है। जलसंस्थान लोगों को दूषित पानी पिला रहा है। जिससे पीलिया, टॉयफायड और चर्म रोग हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जलसंस्थान की वितरण प्रणाली भी ठीक न होने के कारण लोगों के घरों में तीसरे और चौथे दिन केवल 15 से 20 मिनट तक पेयजल की आपूर्ति हो रही है। लोगों ने कहा कि सबसे पहले लोहाघाट में पानी के स्थाई समाधान के लिए शासन से सरयू लिफ्ट पेयजल योजना को धरातल में लाने के लिए संघर्ष करना होगा। जिसके लिए रणनीति के तहत आंदोलन करना होगा। लोगों ने कहा कि सरयू लिफ्ट पेयजल योजना के धरातल पर आने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था की मांग उठाई। इसके लिए लोहाघाट संघर्ष समिति लोहाघाट के गठन का प्रस्ताव पारित किया। जिसमें निर्णय लिया कि अंतिम क्षण तक सब मिलकर नगर में पेयजल की समस्या का समाधान करेंगे। कुछ लोगों ने पेयजल समस्या का समाधान न होने पर नगर पालिका के चुनाव बहिष्कार की भी बात कही। इस मौके पर निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, एडवोकेट नवीन मुरारी, सतीश पांडेय, भूपाल सिंह मेहता, आशीष राय, विवेक ओली,भैरव राय, सतीश मुरारी, अमित जुकरिया, मनीष जुकरिया, राजेन्द्र गड़कोटी, राजकिशोर साह, रमेश सिंह मेहता, दीपक नाथ, नवीन नाथ, जीवन गहतोड़ी, ब्रजेश महारा, चन्द्रशेखर जोशी, मंटू बडोला, दीपक साह, नजर सिद्दकी, मीना ढेक, विजय बहादुर आदि मौजूद रहे।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे