चंपावत। पाटी ब्लॉक के मौनकांडा सिमली में आंधी तूफान से एक आवासीय भवन की छत उड़ गई । जिससे भवन में रहने वाला परिवार निराश्रित हो गया । जानकारी के अनुसार भगवानराम पिता का नाम मोहन राम ग्राम मोनकांडा सिमली पोस्ट ऑफिस चोडाकोट विकासखंड पाटी को भवन की छत होने से भारी नुकसान हो गया। 1 जून के रात को करीब 7बजे आंधी तूफान में भगवान राम जी का छत ताश के पत्तों की तरह तहस-नहस हो गया। उन्होंने अपने बच्चों की जान बड़ी मुश्किल से से बचाई उनके तीन बच्चे हैं भगवान राम का कहना है उन्होंने कई बार जिला प्रशासन से से गुहार लगाई कि उनका भवन कच्चा है तथा उन्हें भवन की आवश्यकता है। लेकिन उनकी बात किसी ने नहीं सुनी उन्होंने कहा की वह लंबे समय से बीमार हैं। बताया कच्चे भवन में टीन डाल पर आशियाना बनाया था जो उजड़ गया। उन्होंने नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजा देने की मांग की है।
आंधी तूफान से मौनकांडा के सीमली में आवासीय भवन की छत उड़ी, बाल बाल बचा परिवार

More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे