April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

आंधी तूफान से मौनकांडा के सीमली में आवासीय भवन की छत उड़ी, बाल बाल बचा परिवार

चंपावत। पाटी ब्लॉक के मौनकांडा सिमली में आंधी तूफान से एक आवासीय भवन की छत उड़ गई । जिससे भवन में रहने वाला परिवार निराश्रित हो गया । जानकारी के अनुसार भगवानराम पिता का नाम मोहन राम ग्राम मोनकांडा सिमली पोस्ट ऑफिस चोडाकोट विकासखंड पाटी को भवन की छत होने से भारी नुकसान हो गया। 1 जून के रात को करीब 7बजे आंधी तूफान में भगवान राम जी का छत ताश के पत्तों की तरह तहस-नहस हो गया। उन्होंने  अपने बच्चों की जान बड़ी मुश्किल से से बचाई उनके तीन बच्चे हैं भगवान राम  का कहना है उन्होंने कई बार जिला प्रशासन से से गुहार लगाई कि उनका भवन कच्चा है तथा उन्हें भवन की आवश्यकता है। लेकिन उनकी बात किसी ने नहीं सुनी उन्होंने कहा की वह लंबे समय से बीमार हैं। बताया कच्चे भवन में टीन डाल पर आशियाना बनाया था जो उजड़ गया। उन्होंने नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजा देने की मांग की है।

शेयर करे