April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

लोहाघाट ग्रोथ सेंटर के ऊपर रेस्टोरेंट बनाने का विरोध

चंपावत। लोहाघाट में पेट्रोल पंप के पास बने ग्रोथ सेंटर  नारायणी  देवी (अध्यक्ष लौह शिल्पकार/ प्रगति महिला ग्राम संगठन) तथा अमित  कुमार (संचालक ग्रोथ सेंटर लोहाघाट) के संयुक्त नेतृत्व में (15-20) द्वारा ग्रोथ सेंटर लोहाघाट में जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। बाद में कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। उनका कहना था कि  लोहाघाट स्थित ग्रोथ सेंटर जो विगत चार-पांच वर्षों से अनुसूचित जाति के लोगों के उत्थान किए जाने हेतु पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा उद्योग हेतु खोला गया था तथा विधिवत उद्घाटन किया गया था परंतु वर्तमान जिला प्रशासन द्वारा उक्त ग्रोथ सेंटर के ऊपर रेस्टोरेंट बनाए जाने की कवायत चल रही है । जिसको लेकर प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पूर्व में नाप-जोक कर रेस्टोरेंट बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। अमित कुमार ने आरोप लगाया कि जिलाधिकारी जिलाधिकारी ने उनकी मांग को को अनसुना कर दिया ।

अमित कुमार (संचालक ग्रोथ सेंटर लोहाघाट) का कहना है कि विगत वर्षों में अनुसूचित जाति बाहुल्य लोगों के उत्थान किए जाने हेतु लोहे से भिन्न-भिन्न प्रकार के बर्तन औजार आदि बनाकर भारतवर्ष के कोने-कोने में पहुंचाये जाते हैं जिसकी पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा भी सराहना की गई है।  परंतु वर्तमान जिला प्रशासन द्वारा उक्त ग्रोथ सेंटर के ऊपर रेस्टोरेंट बनाए जाने की बात कही जा रही है। ग्रोथ सेंटर के ऊपर रेस्टोरेंट बनाए जाने की स्थिति में ग्रोथ सेंटर में कार्य करने वाले मजदूर वर्कर में प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।  ग्रोथ सेंटर में बनाए जा रहे अन्य बर्तन व उनकी भी बिक्री होने में प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, ग्रोथ सेंटर की दीवार भी मजबूत नहीं है। यदि जिलाधिकारी महोदय को ग्रोथ सेंटर के ऊपर कुछ बनाना ही है तो लोहे से संबंधित कार्य जैसे ट्रेनिंग सेंटर आदि खोले जाए, अमित कुमार द्वारा चेतावनी देते हुए कहा गया है कि यदि जिला प्रशासन द्वारा जोर जबरदस्ती कर उक्त ग्रोथ सेंटर के ऊपर रेस्टोरेंट या अन्य किसी भी प्रकार का व्यावसायिक उद्देश्य से दुकाने आदि खोले जाने की स्थिति में ग्रोथ सेंटर में कार्य करने वाले समस्त अनुसूचित बाहुल्य लोगों द्वारा उप जिलाधिकारी कार्यालय परिसर लोहाघाट में धरना प्रदर्शन कर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन को बाध्य होंगे।  तथा ग्रोथ  सेंटर को अनिश्चितकालीन हेतु बंद कर देंगे।प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप सेगीता देवी, सुनीता देवी, रेणु देवी, संजय प्रसाद, उमेश कुमार, पुरन राम, कमला देवी आदि मौजूद रहे।

शेयर करे