आदि कैलाश यात्रा रोमांच के साथ आध्यात्मिक
आदि कैलाश की यात्रा पूरी कर बेंगलुरु के पर्यटकों का दल चंपावत मुख्यालय पहुंचा
… टनकपुर पिथौरागढ़ रूट को बताया बेहतर
चंपावत । आदि कैलाश यात्रा का पहला दल सोमवार को चंपावत जिला मुख्यालय पहुंचा। यह चंपावत पहुंचने पर विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी व अन्य भाजपा नेताओं ने दल का स्वागत किया। यहां यात्रियों ने आदि कैलाश यात्रा को अविस्मरणीय बताया। 10 मई को 28 पर्यटकों का दल बरेली से रानीखेत होते होते हुए दूनागिरी द्वाराहाट,जागेश्वर,पाताल भुवनेश्वर, हाट कालिका, धारचूला,ओम पर्वत,आदि कैलाश,पंचाचुली,नारायण आश्रम, चंडाक मंदिर, गुरना मंदिर
से चंपावत मुख्यालय पहुंचा। यात्रा में शामिल बेंगलुरु 65 वर्षीय पर्यटक आनंद ने बताया कि वह तीसरी बार आदि कैलाश की यात्रा कर रहे हैं। यात्रा अविस्मरणीय रही उन्होंने टनकपुर पिथौरागढ़ रूट को यात्रा के लिए बेहतर बताया। इसी तरह पर्यटक, अनिल,दीपा,हुडला, पदमा,प्रकाश सुमा, उमा, उमाशंकर, इंद्रशेखर आदि पर्यटकों ने भी यात्रा को अविस्मरणीय बताया। टूर ऑपरेटर गाइड सौरव कलखुड़िया ने बताया कि पर्यटक यात्रा से काफी खुश दिखे । पर्यटकों ने कहा कि यात्रा काफी रोमांचक आध्यात्मिक रही।
प्रप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदि कैलाश यात्रा के बाद विश्व में पर्यटन के मानचित्र पर आदि कैलाश को काफी प्रसिद्धि मिली । जिसके बाद उत्तराखंड सरकार ने आदि कैलाश यात्रा को बढ़ावा दिया यात्रा में ने एक्स संसाधनों को बढ़ाया। यहां पर्यटकों ने बताया कि आदि कैलाश में तैनात आइटीबीपी सेना के जवानों ने काफी मदद की।
More Stories
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई
पहलगाम घटना के विरोध में कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
मां पूर्णागिरि मेले के दौरान प्रकाश ज्वैलर्स में आभूषणों की चोरी करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त पुलिस ने दबोचे