हवलदार जोशी को सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई
लोहाघाट। सड़क हादसे में मृतक लोहाघाट डुंगरी निवासी सेना के हवलदार केडी जोशी का सैन्य सम्मान के साथ पंचेश्वर घाट में अंतिम संस्कार किया गया। पिथौरागढ़ से आई सेना की टुकड़ी ने मातमी धुन बजाकर दिवंगत हवलदार को अंतिम श्रद्धांजलि दी।
13 मई को डुंगरी दिगालीचौड़ व हाल लोहाघाट सेरीगैर निवासी हवलदार केडी जोशी का सेना के वाहन और बस के बीच हुई भिड़ंत में मौत हो गई थी। मंगलवार देर शाम ईएमई बटालियन में तैनात नायब सूबेदार उमेद सिंह और नायब सूबेदार हरीश सिंह स्व.जोशी के शव को लेकर उनके लोहाघाट आवास में पहुंचे। तिरंगे में लिपटे शव को देखकर मां बसंती देवी, पत्नी चंद्रकला, बेटी दीक्षा, बेटा तनुज जोशी सहित परिजन बेसुध हो गए। शव के घर पहुंचते ही उनके अंतिम दर्शनों के लिए लोगों की भारी भीड़ घर में उमड़ गई। बुधवार को उनके सेरीगैर आवास से हथरंगिया तक शवयात्रा निकाली। लोगों ने जब तक सूरज चांद रहेगा किशन तेरा नाम रहेगा के नारे लगाकर अपनी संवेदा व्यक्त की। मुखाग्नि उनके भाई धर्मानंद जोशी, पूर्व प्रधान महेश चंद्र जोशी ने दी। उनके निधन पर विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, जिप. अध्यक्ष ज्योति राय, पूर्व विधायक पूरन सिंह फत्र्याल, पूर्व ब्लाक प्रमुख योगेश मेहता, निवर्तमान नगर पालिका अर्ध्यक्ष गोविंद वर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दीपक जोशी, राजू गड़कोटी, मोनू बिष्ट,एलएम कुंवर, संजय भट्ट,मुकेश रैंसवाल, पुष्कर बोहरा, पवन कुमार आदि ने शोक जताया।
:::फोटो।
परिचय। लोहाघाट में दिवंगत हवलदार का अंतिम संस्कार पंचेश्वर घाट में किया गया।
More Stories
लोहाघाट डिपो की बस475 किमी का सफर लेकिन 2 किमी में दे गई दगा, 20 पुरानी बसों का हो रहा संचालन
पूर्णागिरि मार्ग पर हाथी का हमला तहसनहस की रसोई
एंटी ड्रग सेल ने पीजी कॉलेज लोहाघाट में ” ज़िन्दगी को हाँ, नशे को ना कहें के तहत शपथ संपन्न करवाई