April 24, 2025

आम जनता की आवाज

सच का सारथी

सीमांत तल्लादेश में कमजोर नेटवर्क सेवा से शोपीस बने मोबाइल

चंपावत। सीमांत तल्लादेश 10 हजार से अधिक की आबादी कमजोर नेटवर्क सुविधा से परेशान हैं। बीएसएनल का 4G टावर लगने के बाद भी लोगों को इंटरनेट सेवा अच्छी तरह नहीं मिल पा रही है।  परेशान ग्रामीणों ने नेटवर्क सुविधा ठीक करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शीघ्र इस मामले में डीएम से भी मुलाकात की जाएगी बुधवार को ग्राम प्रधान मंच दीपक महर, सुंदर सिंह, राहुल सिंह बताया कि पिछले कुछ दिनों से यहां पर नेटवर्क सुविधा दगा दे रही है। गुरु गोरखनाथ मंदिर के परिसर में लगा मोबाइल टॉवर शोपीस बना हुआ है। कहा कि यहां 5-जी मोबाइल में 4-जी के नेटवर्क आ रहे हैं। जबकि 4-जी फोन में डाटा ही सक्रिय नहीं हो रहा तीन सप्ताह से नेटवर्क सिर दर्द बना हुआ है। मंच के पंकज वर्मा, सौरभ सिंह, संदीप सिंह, पंकज सिंह, अशोक सिंह, विजय नाथ ने बताया कि सीमांत मंच की नेटवर्क व्यवस्था चौपट हो चुकी है। ग्रामीणों को दूर जाकर अपनों से फोन पर बातचीत करनी पड़ती है। कहा कि अगर शीघ्र समस्या का समाधान न हुआ तो वह जिला मुख्यालय आकर प्रदर्शन करेंगे। ऑनलाइन कार्यों के अलावा यहां बैंक में भी कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

शेयर करे